मनोज रौतेला की रिपोर्ट
हरिद्वार l तब्लीगी जमात के लोग अभी भी अपनी सूचना छुपा रहे हैं. पुलिस के सामने नहीं आ रहे हैं. ऐसे में तब्लीगी जमात से वापस लौटने के बाद भी पुलिस-प्रशासन को सूचना नहीं देने पर पुलिस ने दो जमातियों के खिलाफ धारा 307 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है l
लक्सर कोतवाली पुलिस को रणसूरा गांव में दो जमातियों के होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस रणसुरा गांव में पहुंची गांव के ही दो संदिग्धों से पूछताछ की. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवक 15 जनवरी को दिल्ली मरकज़ में गए थे. फिर कानपुर जमात में गए तथा 40 दिन वहां रहने के बाद वह गाजियाबाद गए वहां से वह 20 मार्च को वह लोग रणसूरा गांव लक्सर आए थे. यहां से वह रुड़की भी गए थे. कोतवाली पुलिस के इंस्पेक्टर वीरेंदर सिंह नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, धारा 307 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है l
आपको बता दें के देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच तब्लीगी जमात से वापस लौटने वाले लोग अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं. जमात से वापस लौटने वाले लोग खुद को लगातार छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस-प्रशासन की तमाम कवायद और चेतावनी के बाद भी इनके लिए नाकाफ़ी साबित हो रही है. उत्तराखंड में अधिकतर जमाती पॉजिटिव हैं जो अभी उपचाराधीन चल रहे हैं l