जौनपुर l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (SP) की अगुवाई वाले गठबंधन को ‘मिलावटी’ करार देते हुए गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का जनता से गठबंधन है. उन्होंने कहा कि इसके आगे घोर परिवारवादियों का गठबंधन एक पल भी नहीं ठहर सकता.
जनता के साथ भाजपा का गठबंधन
प्रधानमंत्री ने चंदौली और जौनपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा ‘भाजपा का जनता के साथ गठबंधन है. उसने विकास और जन कल्याण के लिए जनता से गठबंधन किया है. इस मजबूत गठबंधन के आगे घोर परिवारवादियों का मिलावटी गठबंधन एक पल भी नहीं ठहर सकता.’
परिवारवाद का हुई ये हालत
PM मोदी ने दावा किया, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के हर चरण में लगातार यही दिखाई दे रहा है. जो खबरें आ रही हैं, घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने पत्ता साफ कर दिया.’ उन्होंने सपा नीत गठबंधन पर निशाना साधते हुए दावा किया कि घोर परिवारवादी लोग अब भी कुछ नेताओं और माफिया से गठबंधन की पुरानी राजनीति में ही अटके पड़े हैं.
ये है भाजपा का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन जनता से होता है और घोर परिवारवादियों का लक्ष्य ‘सत्ता भोग’ है इसलिए वह समाज में बंटवारे की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य राष्ट्र निर्माण का है इसलिए सबको साथ लेकर हम सेवा भाव से काम पूरा करते हैं.
‘भाजपा ने बदली राजनीति’
प्रधानमंत्री ने दावा किया, ‘भाजपा ने पिछले 7 सालों में देश की राजनीति को बदलने वाले कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. उसने वोट बैंक की राजनीति के बजाय, जात-पात के भेदभाव के बजाय, क्षेत्र का भेद किए बगैर सिर्फ और सिर्फ सबका साथ, सबका विकास की राजनीति को केंद्र में रखा.’ मोदी ने कहा कि उन्होंने कोरी घोषणाओं के बजाय सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया है जिनके वे हकदार हैं और जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे अधिक जरूरत है.