नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का समाज के अलग-अलग तबकों तक पहुंचने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को वह एक नए ‘अवतार’ में दिखाई दिए। वह अचानक दिल्ली के कीर्ति नगर के एक फर्नीचर दुकान पहुंचे और लकड़ी से बनने वाली सामग्रियों का जायजा लिया और कारगीरों से बात की। वायनाड के सांसद ने लकड़ी पर आरी चलाकर अपना हुनर भी दिखाया। राहुल को अपने बीच पाकर दुकानदार काफी खुश हुए।
खेत में धान की रोपाई की
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद राहुल लोगों के बीच लगातार जा रहे हैं और उनसे मिल रहे हैं। बीते दिनों में वह किसानों के बीच जाकर खेत में धान की रोपाई की और ट्रैक्टर चलाया। तो कभी वह ट्रक में सवार होकर ड्राइवरों की परेशानियों एवं चुनौतियों से रूबरू हुए। कुछ दिनों पहले वह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन गए। वहां पर वे कुलियों से मिले। राहुल ने कुली की पोशाक पहनी और बिल्ला लगाया। फिर एक यात्री का ट्राली बैग अपने सिर पर उठाकर स्टेशन तक पहुंचाया।
Delhi | Congress MP Rahul Gandhi visits the furniture market at Kirti Nagar and interacts with carpenters there.
(Pictures: Congress) pic.twitter.com/Y0GuNgcWjo
— ANI (@ANI) September 28, 2023
बिलासपुर से रायपुर ट्रेन से सफर
बीते सोमवार को राहुल छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। यहां उन्होंने ट्रेन में सफर किया। उन्होंने बिलासपुर से रायपुर तक 117 किलोमीटर तक का सफर किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से उनकी समस्याओं पर बात की। एक सामान्य यात्री की तरह राहुल कोच में घूम-घूमकर लोगों से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। यात्रा के दौरान उन्होंने चॉकलेट और चिप्स खरीदकर बच्चों को दिया।