शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी पंजाब के राज्यपाल से 500 करोड़ रुपये के आम आदमी पार्टी (AAP) के कथित शराब घोटाले को लेकर कार्रवाई की अपील करेगी. बादल ने कहा कि इसके अलावा उनकी पार्टी पंजाब में शराब कार्टेल से आप को प्राप्त कथित रिश्वत को लेकर सीबीआई और ईडी के पास शिकायत दर्ज करने की भी अपील करेगी.
पंजाब में भी शराब नीति में घोटाला
बादल ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद राघव चड्ढा सहित सभी राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ घोटाले में मदद करने वाले पंजाब सरकार के अधिकारियों के खिलाफ एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.’ यह कहते हुए कि आप ने पंजाब आबकारी नीति तैयार करते समय दिल्ली मॉडल का पालन किया है, उन्होंने कहा, ‘दिल्ली राज्य की तरह, लगभग पूरे शराब व्यापार को दो कंपनियों को सौंप दिया गया है.’
सिर्फ 2 कंपनियों को सौंप दिया पूरा शराब व्यापार
बादल ने कहा कि दोनों कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन को दोगुना कर दिया गया, ताकि इससे खुद इसका फायदा उठाया जा सके. शिअद नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘पंजाब में आप सरकार और दिल्ली में आप आलाकमान को सैकड़ों करोड़ वापस दिए गए हैं.’ विवरण साझा करते हुए, बादल ने कहा कि नई उत्पाद नीति तैयार करते समय, पंजाब सरकार ने दिल्ली में अपने आप समकक्षों का अनुसरण किया है.
उन्होंने कहा, ‘यह निर्धारित करता है कि प्रत्येक शराब निर्माण कंपनी राज्य में अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक लाइसेंसधारी का चयन करेगी और एल-1 लाइसेंसधारी भारत या विदेश में निमार्ता नहीं होना चाहिए. यह भी कहा गया है कि एल-1 लाइसेंसधारियों का सालाना टर्नओवर कम से कम 30 करोड़ रुपये होना चाहिए और पंजाब के खुदरा बाजार में उनकी कोई हिस्सेदारी नहीं होनी चाहिए, जिसने पंजाब के शराब व्यापारियों को दौड़ से बाहर कर दिया है.’