नई दिल्ली। विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज से पहले से ही विवादों में हैं. 2002 में हुए गोधरा कांड पर बनी फिल्म को लेकर दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं. इस बीच पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ की था. वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को सराहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमित शाह ने कहा कि सच को दबाया नहीं जा सकता चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले.
अमित शाह ने एक्स पर एक यूजर के पोस्ट को री-शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है- ‘कोई भी पावरफुल इकोसिस्टम कितनी भी कोशिश कर ले, वो सच को अंधेरे में छुपाए नहीं रख सकता. फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अद्वितीय साहस के साथ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और उस भयावह घटना के पीछे की सच्चाई को दिन के उजाले में उजागर करती है.’
पीएम मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था- ‘खूब कहा है. ये अच्छा है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव सिर्फ लिमिटेड टाइम तक ही कायम रह सकता है. आखिरकार, फैक्ट हमेशा सामने आएगा.’
क्या है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी?
बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को अपनी कहानी के चलते काफी आलोचना का शिकार करना पड़ रहा है. फिल्म की कहानी 2002 के गोधरा कांड पर बेस्ड है जिसमें साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था. इस हादसे के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी.