नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत तो हासिल कर ली लेकिन उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुश नहीं हैं. धोनी अपने गेंदबाजों से नाराज हैं जो दो मैचों में काफी ज्यादा एक्स्ट्रा फेंक चुके हैं. धोनी ने लखनऊ पर जीत के बाद तो हंसी-मजाक में ये तक कह दिया कि अगर गेंदबाज नहीं सुधरे तो उन्हें दूसरे कप्तान के अंडर खेलने के लिए तैयार रहना होगा. धोनी ने ये बात मजाक में कही लेकिन वाइड-नो बॉल फेंकने की समस्या गंभीर है और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसे रोकने के लिए गजब आइडिया दे दिया.
गावस्कर साहब ने एक ऐसे नियम को लाने की बात की है जिससे गेंदबाजों की मुसीबत बढ़ सकती है. गावस्कर ने चेन्नई-लखनऊ के मैच के दौरान सलाह दी कि अगर गेंदबाज़ दो वाइड बॉल लगातार डालता है तो अगली गेंद को फ्री हिट करार किया जाना चाहिए. गावस्कर ने कहा इससे गेंदबाज़ अपनी लाइन पर फोकस करेंगे और बार-बार वाइड बॉल मैच में देखने को कम मिलेगी.
गावस्कर की बात से भड़क गए दो दिग्गज तेज गेंदबाज
गावस्कर साहब ने जैसे ही दो वाइड गेंदों पर फ्री हिट की बात कही इसके बाद उनके साथ बैठे दो दिग्गज खिलाड़ी इसका विरोध करने लगे. गावस्कर के साथ साइमन डूल और इयान बिशप कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने इसे बकवास आइडिया करार दिया. बता दें कोई गेंदबाज वाइड नहीं फेंकना चाहता लेकिन किसी दिन उसकी रिदम सही नहीं होती जिसकी वजह से ये गलतियां होती हैं.
धोनी हैं अतिरिक्त रनों से परेशान
बता दें चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने 2 मैचों में 21 अतिरिक्त रन दे दिए हैं. जिसमें कुल 16 वाइड और 5 नो बॉल्स हैं. इसमें से पांच वाइड और 4 नो बॉल तो तुषार देशपांडे ने ही फेंकी हैं. लखनऊ के खिलाफ तुषार देशपांडे ने तीन नो बॉल फेंकी जिसके बाद इस खिलाड़ी से धोनी काफी नाराज दिखाई दिए.
पहले मैच में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था लेकिन इसके बावजूद माही ने इस गेंदबाज को मौका दिया था. अब देखना ये है कि तीसरे मैच में तुषार को मौका मिलता है या नहीं?