गुजरात दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चार स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन किया। इन स्कूलों को नगर निगम द्वारा बनवाया गया, स्कूलों का उद्घाटन करते अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के विश्वस्तरीय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विजन को आगे बढ़ाने का गुजरात सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं।
इस कार्य में स्थानीय निकाय की अहम भूमिका रही है। इन स्कूलों को बनाने में नगर निगम व NPSS द्वारा लगभग 9.54 करोड़ रुपये की लागत खर्च हुई थी,और इन स्कूलों में टेक्नोलॉजी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि चाहे गुजरात सीएम रहते हुए अपनी दूरदर्शिता और नीतियों से छात्रों की ड्रॉप आउट दर कम करना हो या प्रधानमंत्री के रूप में नई शिक्षा नीति के माध्यम से देश को एक अभूतपूर्व शिक्षा मॉडल देना हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य देने के अपने संकल्प को जमीन पर चरितार्थ किया है। शाह ने कहा कि अहमदाबाद शहर में, 22 अनुपम स्मार्ट स्कूल पूरे हो चुके हैं और आज चार स्कूल और शुरू हो गए हैं। इससे 3,200 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे।