इंडियन एयरफोर्स को जल्द ही कम दूरी पर जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल मिलने वाली है. इस मिसाइल को भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने बनाया है. इस मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल यानी MRSAM को सोमवार को BDL की हैदराबाद के कंचनबाग स्थित यूनिट से हरी झंडी दिखाई गई. जल्द ही ये मिसाइल वायुसेना को मिल जाएगी. वायुसेना को मिलने वाली ये मिसाइल इस तरह की पहली मिसाइल है.
BDL को इससे पहले ऐसी ही मिसाइल के लिए नेवी (Navy) ने भी ऑर्डर दिया था, जिसे पूरा किया जा चुका है. जबकि, आर्मी और एयरफोर्स के ऑर्डर पर साथ में काम चल रहा है.
70 किमी तक है मिसाइल की रेंज
मीडियम रेंज की ये मिसाइल हाई रिस्पॉन्स और क्विक रिएक्शन मिसाइल है. इस मिसाइल को जमीन से वर्टिकली लॉन्च किया जा सकता है. इसे खासतौर से किसी भी तरह के हवाई खतरे जैसे मिसाइल, एयरक्राफ्ट, गाइडेड बम, हेलीकॉप्टर से निपटने के लिए तैयार किया गया है. आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों की ही मिसाइलें अलग-अलग वैरिएंट की है. इस मिसाइल की रेंज 70 किलोमीटर तक है.
और भी खासियतें…
ये मिसाइल लड़ाकू विमान, सबसॉनिक और सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल समेत किसी भी तरह के हवाई खतरे से निपटने में सक्षम है. इस मिसाइल को पूरी तरह से देश में ही बने ड्युअल-पल्स रॉकेट मोटर और ड्युअल कंट्रोल सिस्टम से तैयार किया गया है.
अत्याधुनिक हथियार सिस्टम के साथ इसे एक्टिव रेडियो फ्रीक्वेंसी के साथ तैयार किया गया है ताकि ये किसी भी तरह के टारगेट को पहचान सके, उसे ट्रैक कर सके और उसे नष्ट कर सके. अब BDL का लक्ष्य विदेशों में भी आकाश मिसाइल (Akash Missiles) के अलावा हवा से हवा में मारने वाली मिसाइलें, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें, अंडरवॉटर वेपन्स और काउंटर मेजर सिस्टम सप्लाई करना है.