आनंद अकेला (नेशनल फ्रंटियर)
सीधी। पत्रकार समाज का आईना होता है। जिसकी जिम्मेदारी समाज के सभी पक्षों को सबके सामने लाने की होती है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है और यह मेरे लिए अहम है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल भैय्या’ ने कही।
बुधवार को वैष्णवी गार्डन में जिला कांग्रेस आई टी सेल सीधी की तरफ से आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि एक समय था जब अखबारों में छपी खबरों की अपनी गंभीरता होती थी पर बदलते परिवेश के साथ समाचारों में गंभीरता घट रही है। सिहावल में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि वो इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएंगे। उन्होंने जिले भर नहीं बल्कि प्रदेश भर के पत्रकारों की सुरक्षा को आवश्यक बताया। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह दाउ साहब के पत्रकारों से सम्बंधित संस्मरण को सुनाया।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ज्ञान सिंह ने कहा कि पत्रकार को हित-अहित से हटकर सच को सबके सामने लाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाल चंद गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की कलम में वो ताकत होती है कि बड़े से बड़े पहाड़ को हिला देती है, क्योंकि वो ताकत सच की होती है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने कहा कि पत्रकार समाज के सभी पक्षों को सबके सामने लाता है। पत्रकार समाज की एक अहम कड़ी है। प्रदेश के पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारिता के मूल्यों में अवमूल्यन हुआ है। इससे पत्रकारिता की विश्वसनीयता घट रही है, उन्होंने सीधी जिले के पत्रकारों से इसे बचाये रखने की आशा की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र भदौरिया ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। पत्रकार इस परिवेश में भी इसे कर रहे है इसलिए वो समाज के लिए सम्मानीय हैं। नगर पालिका के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू ने कहा कि पत्रकार हमारा सामना सच से कराता है इसलिए हमें उसका हमेशा सम्मान करना चाहिए।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दान बहादुर ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भी पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं इसलिए वो सम्मान के हकदार हैं। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने कहा कि पत्रकारिता एक संघर्ष है। एक पत्रकार बड़े संघर्ष करके निष्पक्ष होकर सबकी बात सामने रखता है।
समारोह में कांग्रेस महिला मोर्चा की वरिष्ठ सदस्य कुमुदिनी सिंह ने कहा कि पत्रकार हमें हमारी गलतियों से अवगत कराते हैं। वो समय-समय पर हमें बताते है कि हमने क्या गलत किया और क्या गलत कर रहे हैं। वह समाज की बात, समाज की पीड़ा को हमारे सामने लाता है। वह हित अहित से उठकर सबकी बात रखता है। इसलिये समाज को हमेशा उसका सम्मान करना चाहिए।
जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बसंती कोल कहा कि पत्रकारों की कलम में बहुत ताकत होती है। और मुझे आशा है कि पत्रकार कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने लाएंगे। जिला युवा कांग्रेस की अध्यक्ष रंजना मिश्रा ने कहा कि पत्रकार सच का आईना होता है। कांग्रेस महिला नेता नीलम सिंह ने कहा कि पत्रकार सबकी आवाज है और वह सम्माननीय है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आयोजनकर्ता कमलेन्द्र सिंह डब्बू, जिला कांग्रेस आईटी सेल के संयोजक पंकज सिंह, विजय, गौरव व उनकी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी। समारोह में हरिहर गोपाल मिश्रा, आनंद सिंह शेर, भानू पांडेय, अशोक सिंह इलाकेदार, रमा मिश्रा, विनोद मिश्रा, अरविंद तिवारी, श्रवण सिंह चौहान, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, अखण्ड प्रताप सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप द्विवेदी ने किया।
समारोह में सम्मानित होने वाले पत्रकार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल भैय्या’ ने जिले के प्रतिष्ठित पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार केपी श्रीवास्तव, बृजेश पाठक, विजय सिंह, आरबी सिंह, संदेशनंदलाल सिंह, राम बिहारी पांडेय, स्तुति मिश्रा, आदित्य सिंह, मनोज पांडेय, अखिलेश पांडेय, जग्गनाथ द्विवेदी, सचिन मिश्रा, आनन्द अकेला, अरुण गुप्ता, कनिष्क तिवारी, धर्मेंद्र सोनी, राजमणि सिंह राजपूत, हंस राज द्विवेदी, अरविंद तिवारी, अजय मिश्रा, नीलम्बुज पांडेय, शिवपूजन मिश्र, हरीश मिश्रा, उपेंद्र सोलंकी, अजय पांडेय, धर्मेंद्र सिंह बघेल, अजय पांडेय, राकेश सोनी, शशांक मिश्रा, पवन तिवारी, उमा शंकर तिवारी, अमित गौतम, राजू गुप्ता, शालिक द्विवेदी,अरुण गुप्ता, सुभाष तिवारी, जनार्दन तिवारी, मनोज सिंह, शरद गौतम, कुबेर वर्मा, श्री कृष्णा गुप्ता,अरविंद वेदांती, नरेश वर्मा, प्रवीण तिवारी, अतुल द्विवेदी, दीप नारायण द्विवेदी, वीरेंद्र तिवारी,अनिल शर्मा,अटल शुक्ल, ओमकार मिश्र, मनोज तिवारी, ज्ञानेन्द्र गोस्वामी, राजमणि सिंह, ज्ञानेश सिंह, कलमेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, राजेश सिंह, राहुल सिंह गहरवार, राजकुमार जायसवाल, अभिलाष तिवारी, राजेश केवट थे।