आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सिंगरौली में रिलायंस शासन पावर प्लांट ऐश डैम फूटने के कारण हुई लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर जमकर बरसे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही कितनी जिंदगियों पर भारी पड़ती है इसका अंदाजा किसी को नहीं है।
शनिवार को घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज थोड़ी सी चूक के कारण न केवल कई घर उजड़ गए बल्कि सैकड़ों एकड़ भूमि इसकी चपेट में आ गई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि कई किसानों की अजीविका ही है यह खेती ऐसे में उनके फसल व खेत नष्ट होने से आने वाले समय में कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा क्या यह किसी के जेहन में हैं? पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि इस ऐश डैम ने न केवल कुछ जिंदगियां छीनी है बल्कि उनके परिवारों का सबकुछ छीन लिया है। ऐसे में इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर आज ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं की संभावना बनी रह सकती है। जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होने से मैनेजमेंट इस तरह की चूक भविष्य में न हो इसका ध्यान रखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों के सर पर किसी का भी हाथ हो उन पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने की मुआवजे की मांग
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि ऐश डैम फूटने से बहाव में बहे चार लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। उन्होंने घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों को दस लाख रूपये और जिन किसानों की जमीन इस बहाव में प्रभावित हुई है उन्हें पांच-पांच लाख रूपये का मुआवजा देने की मांग की है।
आखिर क्या है यह घटना?
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बार फिर से एश डैम के टूटने की वजह से पूरा इलाका प्रभावित हुआ है। यहां पर स्थित सासन के पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम टूट गया। डैम टूटने से दो लोगों की मौत हो गई जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। वहीं इस घटना की वजह से इलाके की करीब 200 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई। वहीं इसकी वजह से कई गांव प्रभावित हुए हैं और कुछ घर भी मलबे में डूब गए हैं। डैम के अचानक से टूटने के बाद राख युक्त पानी के तेज बहाव की वजह से कई किलोमीटर का इलाके पर भी बुरा असर पड़ा है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल ही अगस्त में भी इलाके के अन्य पावर प्लांट का एश डैम टूट गया था जिसकी वजह से खेतों और घरों को काफी नुकसान हुआ था।
क्या कहते हैं इस बारे में जिला कलेक्टर?
जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर केवीएस चौधरी ने बताया कि सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (UMPP) के जलाशय में यह घटना हुई। एश डैम टूटने की यह घटना शनिवार सुबह पांच बजे हुई। इस घटना में कम से कम छह लोग बह गए। इस घटना में दो लोगों अभिषेक कुमार शाह व दिनेश कुमार का शव बरामद हुआ है। जबकि सीमा कुमारी, अंकित कुमार, चुनकुमारी और 28 साल के रज्जाद अली की तलाश जारी है।
गंभीर लापरवाही का नतीजा है यह घटना
घटना का कारण बताते हुए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कहा, ‘यह घटना रिलायंस की ओर से गंभीर लापरवाही का नतीजा है।’ इसके खिलाफ प्रशासन की ओर से किए जाने वाली कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, ‘अभी हमारी प्राथमिकता लापता लोगों की तलाश करने का है। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।’ फिलहाल रिलायंस पावर की ओर से इस घटना पर प्रतिक्रिया नहीं आई है।