आनंद अकेला की खास रिपोर्ट
भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बुंदेलखंड से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस ने अभी तक 13 सीटों के लिए संभावित नाम तय कर लिए हैं जिसमें से 10 सीटों के लिए अंतिम नाम को पूरी तरह से फाइनल कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश में सितंबर महीने के आखिरी पखवाड़े में 26 सीटों में उपचुनाव कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग जहां इसके लिए जहां तैयारियों में जुट गया है वहीं कांग्रेस और बीजेपी भी अपने संभावित नामों को फाइनल करने में जुटी है। बीजेपी की तरफ से 24 सीटों पर नाम तय है। इन सीटों पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक ही चुनाव लड़ेंगे उसे केवल दो ही सीटों के लिए नाम तय करने हैं जबकि कांग्रेस को पूरे 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने हैं।
चुनाव के समय प्रत्याशियों को जनता के बीच जाने का पूरा मौका मिले इसलिए कांग्रेस भी जल्द से जल्द सभी सीटों के लिए अंतिम नाम फाइनल करने में जुटी हुई है। प्रारंभिक चरण में कांग्रेस ने 13 सीटों के लिए संभावित नामों की सूची तय कर दी है। जिसमें से 10 सीटों पर एक ही उम्मीदवार है जबकि शेष तीन सीटों के लिए दो-दो नामों लिया गया है। इसके अलावा शेष 13 सीटों के लिए मजबूत उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है। हालांकि जिन सीटों पर सिंगल नाम मप्र कांग्रेस की तरफ से तय किए गए हैं, उन पर प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ चर्चा होना बाकी है। उनके साथ मंथन के बाद ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इन नामों पर अंतिम मोहर लगाएगी।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को लेकर मंथन
मप्र कांग्रेस पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बुंदेलखंड की सुरखी सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी में है। हालांकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। कांग्रेस सूत्रों का मानना है अगर वो यहां से चुनाव लड़ते है तो बीजेपी की तरफ से तय मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का जीतना काफी मुश्किल होगा। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की तरफ से चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अगर अजय सिंह राहुल सुरखी विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो फिर यहां से कांग्रेस की तरफ से स्थानीय चेहरे भूपेंद्र सिंह मोहासा को टिकट दिया जा सकता है।