नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बदला लेते हुए भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत के इस एक्शन में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकियों का खात्मा हो गया है। भारतीय सेना के इस पराक्रम पर पूरा देश गर्व कर रहा है। हर तरफ सेना से शौर्य की चर्चाएं हैं।
समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष अखिलेश यादव पकिस्तान पर एक्शन को लेकर कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार जो फैसला लेना चाहे समाजवादी पार्टी हर फैसले के साथ खड़ी है। जिस समय जड़ पर हमला होगा यह जो टहनियां दिखाई दे रही हैं वह अपने आप समाप्त हो जाएंगी। हमें सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रहना पड़ेगा, सजग रहते हुए ही सीमा की सुरक्षा हो सकती है और कोई भी चूक की गुंजाइश नहीं हो सकती है।
हमें अपनी आर्म्ड फोर्सेज पर पूरा भरोसा – अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सीमा की सुरक्षा को लेकर, भारत की सुरक्षा को लेकर के कोई चूक स्वीकार नहीं कर सकता। हमें अपनी सेना पर, हमें अपनी आर्म्ड फोर्सेज पर पूरा भरोसा है। यही फोर्स सीमा पर हमारे देश की रक्षा कर रही है और उन्हीं की वजह से आज हम सुरक्षित हैं, आज हम इस हॉल में बैठ पा रहे हैं या हम सुरक्षित माहौल में रह पा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना पर फिर उठाए सवाल
सपा प्रमुख ने कहा कि अभी जो पार्टी मीटिंग का होना तय हुआ है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव जी उस मीटिंग में रहेंगे, जो हमारी पार्टी से सुझाव होगा वह सुझाव जरूर हम लोग देंगे। सुझाव यहां तक देंगे क्योंकि कुछ लोग कहते थे अब नई तरह का युद्ध है इसमें फौजी की जरूरत नहीं पड़ेगी और उसका परिणाम यह हुआ था की अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू हुई थी जो अस्थाई हैं, स्थाई नहीं है। जो अग्निवीर व्यवस्था है वह अस्थाई है और वही लोग अब परंपरागत तरीकों को क्यों अपना रहे हैं? इसलिए जो कुछ सुझाव होंगे हम लोग सर्वदलीय बैठक में देंगे।