लखनऊ : इंडी गठबंधन के जाति जनगणना के जवाब में जब से पीएम मोदी ने गरीब, युवा, महिला और किसानों को देश की 4 प्रमुख जातियां बताया है. तब से यह बयान सभी विरोधी पार्टियों के जेहन में घूम रहा है. उन्हें लग रहा है कि इन्हीं चार तबकों के सहारे कहीं बीजेपी पूरी बाजी न पलट दे. समाजवादी पार्टी ने आज लखनऊ में अपना घोषणा पत्र जारी किया तो वह इन्हीं चारों तबकों पर डोरे डालते नजर आई. पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वादा किया कि केंद्र में सरकार बनने पर वह महिला, किसानों, युवाओं और गरीबों की कायापलट कर देंगे. उन्होंने उनके कल्याण के लिए तमाम वादे भी किए.
घोषणा पत्र कहने से किया परहेज
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए समाजवादी पार्टी का विज़न डॉक्यूमेंट 'जनता का मांग पत्र' जारी किया। pic.twitter.com/BbkIBnEkSC
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 10, 2024
पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में इस घोषणा पत्र को पब्लिक के लिए जारी किया. हालांकि पिछले चुनावों की तरह इस बार भी उन्होंने इसे घोषणापत्र कहने से परहेज किया और पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट बताया. इस डॉक्यूमेंट में पीएम मोदी की 4 जातियों का खौफ साफ नजर आया. उन्होंने अपने घोषणा पत्र में कई मुद्दे वही उठाए हैं, जिन्हें 2019 के चुनाव में शामिल किया गया था. सपा के इस डॉक्यूमेंट में उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस की छाप भी नजर आई और पार्टी ने कांग्रेस के कई मुद्दों को अपने मैनिफेस्टो में शामिल किया.
महिलाओं के लिए खोला पिटारा
देश की आधी आबादी यानी महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर देश में सपा की सरकार बनती है तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें ग्रेजुएशन तक फ्री एजुकेशन देने का भी इंतजाम किया जाएगा. उन्होंने महिलाओं को संसद में 33 फीसदी आरक्षण और गरीब महिलाओं को 3000 रुपये मासिक पेंशन देने का भी वादा किया.
युवाओं पर भी डाले डोरे
युवाओं को टारगेट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी परीक्षाओं में करप्शन खत्म कर दिया जाएगा. युवाओं को लैपटॉप मिलेगा और 2025 तक विभिन्न वर्गों के लिए रिजर्व सीटों को भर लिया जाएगा. उन्होंने अग्निवीर योजना को युवाओं के लिए घातक बताते हुए वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर इस योजना को हमेशा के लिए खत्मकर दिया जाएगा.
किसानों को हर महीने पेंशन
लाखों सरकारी कर्मियों पर फोकस करते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर देश के तमाम सरकारी विभागों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी. किसानों पर डोरे डालते सपा मुखिया ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में कई बड़े वादे किए. उन्होंने छोटे किसानों को हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन देने, सभी फसलों पर एमएसपी देने, तमाम पुराने कर्जों को माफ करने, किसान आयोग बनाने और गन्ना किसानों केल लिए 10 हजार करोड़ रुपये का रोलिंग फंड बनाने का वादा किया.
गरीबों को गेहूं की जगह आटा
गरीबों के लिए भी अखिलेश यादव ने कई बड़े वादे किए. अखिलेश यादव ने कहा कि अब गरीबों को मुफ्त राशन में गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा. इसके साथ ही मनरेगा में मजदूरी की बढ़ाकर 450 रुपये करने और हर राशन कार्ड धारी परिवार को मोबाइल फोन डेटा के लिए 500 रुपये फ्री देने का ऐलान किया.
जाति जनगणना करने पर फोकस
अपने कोर इश्यू जाति जनगणना को सपा ने इस बार अपने विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया है. अखिलेश यादव ने 2025 तक जातीय जनगणना करवाने और 2029 तक सबको सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने का भी वादा किया. इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर में निकलने वाली नौकरियों में भी उन्होंने सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का वादा किया.
बीजेपी पर साधा निशाना
घोषणा पत्र जारी करने के साथ सपा मुखिया ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले 10 साल में बढ़ी महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़कर रख दी है. यह सरकार केवल हिंदू- मुस्लिम कर सकती है. इसे आम लोगों के कल्याण से कोई मतलब नहीं है. अब इस सरकार की विदाई का वक्त आ गया है और जनता इस बार उसे सबक सिखा देगी.