नई दिल्ली l टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल का शानदार सफर जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने एकबार फिर से एक पारी में 5 विकेट झटकने का कमाल कर दिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे मुकाबला अक्षर पटेल का चौथा टेस्ट मैच है. उन्होंने अपने पहले 4 टेस्ट मुकाबलों में ही एक पारी में 5वीं बार 5 विकेट हासिल कर लिए हैं. अक्षर पटेल ने सिर्फ 7 पारियों में 5वीं बार 5 विकेट हासिल किए हैं और वो ऐसा करने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
सबसे कम पारियों में 5 बार 5 विकेट झटकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रोडनी हॉग के नाम है. रोडनी हॉग ने अपने टेस्ट करियर की पहली 6 पारियों 5वीं बार पारी में 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था.
‘बापू’ के नाम से मशहूर अक्षर पटेल इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. अक्षर के साथ इस लिस्ट में ‘टेरर’ के नाम से मशहूर चार्ली टर्नर और टॉम रिचर्डसन हैं. टेस्ट करियर के पहले 4 टेस्ट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड चार्ली टर्नर के नाम है. चार्ली ने अपने पहले 4 टेस्ट मैचों में 6 बार पारी में 5 विकेट हासिल किए थे.
अक्षर पटेल के पास भी कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. अक्षर ने अभी तक 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 32 विकेट हासिल कर लिए हैं. अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंज के खिलाफ पहली पारी में 49 रनों की बढ़त मिल पाई थी.
खबर इनपुट एजेंसी से