नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दी गई है. पहले सस्ते अनाज की दुकानों पर ई-पॉस मशीन के जरिए मुफ्त KYC की जाती थी. लेकिन इस प्रक्रिया में कई समस्याएं आ रही थीं. अब सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी दी है और e-KYC की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है. साथ ही अब लाभार्थियों को राशन दुकान जाने की जरूरत नहीं है. वे घर बैठे ही अपने मोबाइल से e-KYC कर सकते हैं.
बता दें कि पहले यह प्रक्रिया केवल सस्ते अनाज की दुकानों पर होती थी, लेकिन अब नागरिक ‘मेरा e-KYC’ मोबाइल ऐप का उपयोग करके घर बैठे सत्यापन कर सकते हैं। इसके लिए आधार फेस आरडी सेवा ऐप और मेरा e-KYC ऐप डाउनलोड करना जरूरी है. सरकार ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी है. इससे राशन कार्ड धारकों को लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी और प्रक्रिया सरल होगी.
मेरा e-KYC’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को सस्ते दर पर अनाज वितरित किया जाता है. सरकार के निर्देशानुसार सभी लाभार्थियों के लिए e-KYC अनिवार्य है. अब नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार ने ‘मेरा e-KYC’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इससे लाभार्थी किसी भी सस्ते अनाज की दुकान पर जाए बिना घर बैठे ही अपने और अपने राशन कार्ड के सभी सदस्यों की e-KYC पूरी कर सकते हैं.
ऐसे करें e-KYC अपडेट
e-KYC करने के लिए आधार फेस आरडी सेवा ऐप और मेरा e-KYC मोबाइल ऐप, ये दो ऐप्स उपलब्ध कराए गए हैं. इन दोनों ऐप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना आवश्यक है. तभी आप e-KYC कर सकते हैं. मेरा e-KYC मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. इस ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के जरिए जल्दी और आसानी से सत्यापन हो सकता है. सस्ते अनाज की दुकान के दुकानदार या कोई अन्य सदस्य भी e-KYC कर सकता है.