इंदौर. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इंदौर बीजेपी में बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं. वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. वो पार्टी के खाटी नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और कांग्रेस से आए सदस्यों की पूछ परख से नाराज हैं. भंवर सिंह 3 बार विधायक और एक बार अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं. मालवा के सियासी घमासान पर ये खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहा है. इंदौर बीजेपी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने तो पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं पर सीधा निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के पुराने नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं. वहीं कांग्रेस उन्हें अपनी पार्टी में आने का खुला ऑफर दे रही है.
बीजेपी के गढ़ में मुश्किल
मालवा को वैसे तो बीजेपी का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार बीजेपी के इसी गढ़ से पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ीं होती दिखाई दे रही हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत तीन बार विधायक और एक बार अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं. लेकिन इस समय वे पार्टी से नाराज हैं. उनका साफ कहना है कि मैं नहीं बल्कि पार्टी के अधिकांश नेता नाराज हैं. बीजेपी में पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है. कांग्रेस से आए नौसीखियों को बीजेपी समझ नहीं आ रही. ये नेता बीजेपी को पहचान नहीं पा रहे हैं. पिछली बार हमारी सरकार इसलिए चली गई थी कि उसके कारण यही थे कि पार्टी कार्यकर्ताओं की पूछ परख नहीं है. उनसे कोई चर्चा नहीं कर रहा. उनको कोई सम्मान नहीं दे रहा. यही बात थी,जो आज भी कायम है. चुनाव के पहले इन सब बातों को सुधारना पड़ेगा. अभी मौका है. पार्टी के जिम्मेदार लोग इस पर ध्यान दें.