एनटीएससी (भारत सरकार का उद्यम) राजपुरा, पंजाब के श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक की उपस्थिति में एनटीएससी राजपुरा कार्यालय फोकल पॉइंट में अपना श्रमदान देकर सफाई की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक और एनटीएससी राजपुरा के सभी अधिकारियों ने श्रमदान एवं झाड़ू सफाई के माध्यम से दिए।
स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को आस-पास के परिवेश में स्वच्छता और गंदगी और संक्रामक परजीवियों के प्रसार के प्रति उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता और जिम्मेदारी के बारे में जागरूक करना है। हमें स्वच्छता की प्रथाओं को उसी उत्साह और जोश के साथ आगे बढ़ाना चाहिए और अपनी भारत माता को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में एक दूसरे की मदद करें।
इस श्रमदान अभियान में भारत वर्ष की मुहिम को अपना अपना श्रमदान देकर एवं अपने जीवन में इसको अपनाकर भारत मां के प्रति अपना सेवा भाव दिखाएं साथ ही साथ अपने कर्तव्य का पालन करें।