नई दिल्ली। गर्मी में थोड़ी-थोड़ी देर में प्यास लगने से गला सूखने लगता है। ऐसे में गले को तर करने के लिए लोग फ्रीज से निकालकर ठंडा-ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं। गर्मी के दिनों में आप घर हो या ऑफिस, ट्रेवल कर रहे हो या कोई भी काम कर रहे हो पानी पीना बेहद जरूरी होता है।
ऐसा करने से आप शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचा सकते हैं। लेकिन गंदा पानी या गंदी बोतल का पानी आपकी सेहत को खराब कर सकता है। सभी लोग गर्मियों के दिनों में स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, दुकान हर जगह पानी की बोतल अपने साथ रखते हैं। घरों में ठंडा पानी करने के लिए बोतलों को फ्रीज में भरकर रखा जाता है। ऐसे में प्लास्टिक की इन बोतलों का साफ होना बेहद जरूरी है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं जिससे आप बिना ब्रश के ही मिनटों में ही प्लास्टिक की पानी की बोतल साफ कर पाएंगे।
तरीका नंबर 1. बेकिंग सोडा और नींबू का रस
प्लास्टिक की पानी की बोतल को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेकिंग सोडा और नींबू का रस बराबर मात्रा में लें। इसमें गर्म पानी मिलाएं। इस घोल को पानी की बोतलों में डालें। इसके बाद बोतलों को डिश वॉश से धो लें। पानी से बोतलों को धोकर साफ करें।
तरीका नंबर 2. गर्म पानी और बेकिंग सोडा
लंबे समय तक इस्तेमाल करने से कई बार पानी की बोतल चिपचिपी होने लगती हैं। इनको साफ करने के लिए गर्म पानी और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें। इसमें नमक और बेकिंग सोडा डालें। पानी की बोतलों को इसमें 15 मिनट डुबो दें। फिर इन्हें रगड़कर साफ कर लें।
तरीका नंबर 3. नींबू और नीम का पानी
बोतल को साफ करने के लिए आप नीम का पानी और नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पानी में नीम के पत्ते और नींबू के टुकड़े डालें। इसे करीब 10 मिनट उबालें। प्लास्टिक, कांच और स्टील सभी तरह की बोतल को आप इससे साफ कर सकते हैं। इन बोतलों को 20 मिनट के लिए इस पानी में रख दें। इसके बाद बोतलों को साबुन से धो लें।
तरीका नंबर 4. सिरका और पानी
बोतलों को साफ करने और दाग हटाने के लिए सिरके का यूज करें। एक कटोरी में गर्म पानी लें, इसमें सिरका मिलाएं। ये घोल को बोतलों और ढक्कन पर लगाएं। 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।