अल्मोड़ा l देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब थम गई है। हालांकि विशेषज्ञ लगातार सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं। और राज्य सरकारें भी कुछ छूट के साथ ही लॉकडाउन हटा रही हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद की पुलिस कोरोना की रोकथाम और जनजागरूकता के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का लगातार समाधान के करने में जुटी हुई है।
मिशन हौंसला के तहत लोगों की मदद
कोरोना के इस काल में कई लोग मदद को आगे आ रहे हैं। जितना हो पा रहा है लोग योगदान कर रहे हैं। वहीं मिशन हौंसला के तहत अल्मोड़ा जनपद के सभी थानों में लोगों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की मांग के साथ-साथ ऑक्सीजन, दवाइयां और राशन की मदद पुलिस के जवान और अधिकारी करने लगे हुए हैं।
पुलिसकर्मी लोगों की कर रहे मदद- SSP
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि जनपद समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की हरसंभव सहायता की जा रही है। पुलिसकर्मी लोगों की स्वाथ्य, राशन और अन्य समस्याओं का भी समाधान कर रही हैं। साथ ही अभी तक 169 वरिष्ठ नागरिकों को 12 ऑक्सीजन सिलेंडर, 46 हैल्थ किट और 150 लोगों राशन की मदद की जा चुकी हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से