स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए और स्किन सम्बन्धी कई तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए आपने कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या कभी आपने काजू का इस्तेमाल अपने चेहरे के लिए किया है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि काजू केवल सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं होता बल्कि ये स्किन को भी कई तरह के फायदे पहुंचाता है. बस इसका इस्तेमाल आपको फेस पैक के तौर पर करना होगा. आइये आज आपको बताते हैं कि काजू का फेस पैक किस तरह से तैयार और इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके फायदे क्या हैं.
ऐसे तैयार करें फेस पैक
काजू फेस पैक बनाने के लिए आप आठ-दस काजू लें और इनको करीब आधे कप दूध में एक घंटे के लिए लिए भिगो कर रख दें. इसके बाद काजू को मिक्सी में पीसकर इसका बारीक पेस्ट बना लें और इसमें वह दूध भी मिला लें जिसमें आपने काजू भिगो कर रखे थे. अब इस पेस्ट को बाउल में निकाल कर इसमें दो चम्मच बेसन भी मिला लें. फिर इन सबको अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें.काजू का फेस पैक तैयार है.
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले आप किसी कॉटन बॉल में थोड़ा सा दूध लेकर इससे अपने चेहरे को क्लीन कर लें. इसके बाद इस काजू फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. इसको करीब बीस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें, इसके बाद सादे पानी से धो लें. इस पैक को सप्ताह में एक बार लगाएं. काजू का ये फेस बैक ऑइली और ड्राई दोनों तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है.
काजू फेस पैक लगाने के फायदे
काजू का फेस पैक इस्तेमाल करने से स्किन में ग्लो आता है. साथ ही ये फाइन लाइन्स को दूर करने में भी मदद करता है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद सनबर्न और टैनिंग की दिक्कत भी धीरे-धीरे कम होने लगती है और स्किन को भरपूर पोषण भी मिलता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन को नमी मिलती है जिससे चेहरे की ड्राइनेस कम होती है.
खबर इनपुट एजेंसी से