नई दिल्ली : मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और इन्हें सभी के लिए रोलआउट करने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। इस तरह कई वॉट्सऐप फीचर्स के रोलआउट होने से पहले ही उनकी जानकारी सामने आ जाती है। अब वॉट्सऐप ग्रुप्स मैनेज करने से जुड़ा नया शॉर्टकट ऐप का हिस्सा बनाया गया है, जिसका फायदा एडमिन्स को मिलेगा।
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप को Apple App Store पर लेटेस्ट 23.1.75 अपडेट दिया गया है। यह अपडेट ग्रुप एडमिन्स के लिए नए शॉर्टकट्स लेकर आया है, जिनकी मदद से ग्रुप्स को मैनेज करना आसान हो जाएगा। यह शॉर्टकट किसी कॉन्टैक्ट से जुड़े कई विकल्प देगा और अलग-अलग ऐक्शंस परफॉर्म किए जा सकेंगे। एडमिन्स कॉल करने से लेकर पर्सनल मेसेजिंग करने तक के काम कर सकेंगे।
कैसे काम करेंगे नए वॉट्सऐप शॉर्टकट्स?
वॉट्सऐप अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि अब किसी पार्टिसिपेंट की ओर से ग्रुप लीव करने की स्थिति में उसका नंबर हाइलाइट हो जाएगा। नए अपडेट के साथ ग्रुप एडमिन्स को किसी कॉन्टैक्ट को कॉल करने के लिए केवल उसके नंबर पर लॉन्ग टैप करना होगा। इसके अलावा एडमिन्स किसी ग्रुप पार्टिसिपेंट से प्राइवेट चैटिंग भी कर पाएंगे।
ग्रुप में नए मेंबर्स जोड़ना भी अब आसान
मेसेजिंग ऐप के iOS वर्जन में मिलने वाले अन्य शॉर्टकट्स की बात करें तो किसी भी ग्रुप पार्टिसिपेंट का फोन नंबर अब आसानी से कॉपी किया जा सकेगा। इसके अलावा एड्रेस बुक से नए कॉन्टैक्ट्स को ऐप का हिस्सा बनाना भी अब पहले से आसान हो जाएगा। दावा है कि इसका फायदा उन बड़े ग्रुप्स में मिलेगा, जहां किसी खास कॉन्टैक्ट को खोजना आसान नहीं होता।
टेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी ऐप
साफ है कि नए फीचर का इस्तेमाल केवल चुनिंदा iOS यूजर्स ही कर सकते हैं। इसके लिए आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपनी ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी। जल्द यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा जल्द ऐप ओरिजनल क्वॉलिटी में फोटोज शेयर करने का विकल्प भी देने वाली है।