आनंद अकेला
सीधी। सीधी में खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अम्बुज इलेवन ने देवसर सिंगरौली को 48 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले अम्बुज इलेवन के अमित सिंह को मैन ऑफ द मैच खिताब दिया गया।
बृहस्पतिवार को दर्शकों से खचाखच भरे छत्रसाल स्टेडियम में स्व नरेन्द्र प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला अम्बुज इलेवन और देवसर के बीच खेला गया। देवसर के कप्तान राहुल द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अम्बुज इलेवन की टीम ने तेज शुरुआत की। टीम के सलामी बल्लेबाज विरल ने तेजी से स्कोर बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। वो 14 रन बनाकर जय सिंह का शिकार हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रितेश ने चंदन के साथ मिलकर पारी के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। 65 के स्कोर पर चंदन 23 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये अम्बुज इलेवन के कप्तान अंकित मौर्या ‘एके 47’ के मैदान में आते ही स्कोर को पंख लग गए। अंकित मौर्या ने दो छक्के तीन चौके की मदद से 12 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। अंकित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे सैंडी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आठ गेंदों में तीन छक्के एक चौके की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे रितेश ने टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। रितेश 40 गेंदों में तीन छक्के आठ चौके की मदद से 65 रन की पारी खेली। जबकि उनका साथ निभा रहे अमित सिंह 13 गेंदों में एक छक्के तीन चौके की मदद से 25 रन बनाकर अगली गेंद में हनु के दूसरे शिकार हुए। अम्बुज इलेवन की टीम 19.2 ओवर में 202 रनों के स्कोर में ऑलआउट हो गईं। देवसर की तरफ से मिंटू, हनु, अंकुर और शमशेर ने दो-दो विकेट लिए जबकि जय और निजाम को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए निर्धारित 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवसर की टीम ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में सात रन के स्कोर गवां दिया। अपनी दूसरी गेंद में अंकित मौर्या ने निजाम को पांच के स्कोर पर पवेलियन पहुंचा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये राहुल द्विवेदी ने सलामी बल्लेबाज अर्जुन के साथ पारी की आक्रामक शुरुआत की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। टीम का दूसरा विकेट 79 के स्कोर पर कप्तान राहुल द्विवेदी के रूप में गिरा। राहुल ने 19 गेंदों में दो छक्के तीन चौके की मदद से 25 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अंकित एक रन के स्कोर पर लवकुश के दूसरे शिकार हुए। इस बीच दूसरे छोर पर जमे हुए अर्जुन ने तेजी ने अर्धशतक पूरा किया। अर्जुन 26 गेंदों में छह छक्के दो चौके की मदद से 52 रन बनाकर अमित सिंह के शिकार हुए। छठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये कमलेश ने अम्बुज इलेवन के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कमलेश ने 17 गेंदों में चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर सिंह के चौथे शिकार हुए। देवसर की टीम 18.3 ओवर में 154 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अम्बुज इलेवन की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अंकित सिंह रहे। उन्होंने तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि गोविंदा और लवकुश को दो-दो विकेट मिले।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं संविदाकार रामप्रताप यादव, आयोजन समिति के प्रभारी राजेश सिंह, विवेक सिंह, अंकित सिंह, गुड्डन भईया, वरुण सिंह परिहार ने खिलाड़ियों का परिचय लिया।
टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता मनीष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एसके ग्रुप्स सीधी और विंध्य इलेवन हनुमानगढ़ के आखिरी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।
मैच में एम्पायरिंग पुष्पराज सिंह सोलंकी और रूपेश द्विवेदी ने की। मैच के स्कोरर विक्की थे, जबकि कमेंट्री कुलदीप मिश्रा ने की।