हलद्वानी l देश इस वक्त कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहा है. कुछ दिनों से ढाई हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं. साढ़े तीन लाख के आसपास संक्रमित मिल रहे हैं. कोरोना के इन डराने वाले आंकड़ों ने हर किसी को तनाव में डाल दिया है. खासतौर से उन लोगों को जो दिन रात कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे हैं. कई घंटों तक काम करने के बाद हेल्थकेयर वर्कर्स तनाव में आ गए हैं. ऐसे में उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने तनाव दूर करने के लिए अलग ही तरीका अपनाया.
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक एंबुलेंस ड्राइवर पीपीई किट पहने बारात में डांस करता नजर आ रहा है. हालांकि, जब ड्राइवर डांस करने के लिए आया, तो लोगों ने डरकर उससे दूरी भी बना ली. एंबुलेंस ड्राइवर से जब डांस करने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि वो दिनभर तनाव में रहता है, इसलिए तनाव दूर करने के लिए डांस करने लगा.
एंबुलेंस ड्राइवर महेश ने बताया कि वो लगातार कोरोना के मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने का काम कर रहा है. इस वजह से वो तनाव में आ गया. जब उसने बारात आते देखी, तो खुद को रोक नहीं सका और अपने तनाव को दूर करने के लिए बैंड बाजे की धुन पर डांस करने लगा. एंबुलेंस ड्राइवर महेश ने बताया कि डांस करने के बाद उसका मन थोड़ा हल्का हो गया और तनाव भी कम हो गया.
उत्तराखंड में भी संक्रमण की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. सोमवार को यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,058 नए मरीज मिले. 67 लोगों की मौत हो गई. अब तक यहां 1,56,859 मामले सामने आ चुके हैं और 2,213 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल यहां 39,031 मरीजों का इलाज चल रहा है.