नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदुओं पर हमले की खबर लगातार आ रही है। अब एक हिंदू नेता की बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद अमेरिका भी अलर्ट मोड पर आ गया है। तभी तो अपने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें, दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय को पहले उनके घर से अगवा कर लिया गया फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
इस बीच अमेरिका ने बांग्लादेश में रह रहे अमेरिकी यात्रियों की यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका ने अपने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बांग्लादेश में अशांति, अपराध और आतंकवाद का जोखिम काफी बढ़ गया है। अमेरिकी नागरिक चटगांव हिल ट्रैक्ट्स क्षेत्र की यात्रा न करें। चटगांव के लिए अमेरिका ने लेवल 4 की यात्रा सलाह जारी की है। बांग्लादेश के इन इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा, अपराध, आतंकवाद, अपहरण और अन्य सुरक्षा जोखिमों की आशंका है। अमेरिका ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि ढाका के बाहर अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सहायता देने की क्षमता सीमित हो सकती है, क्योंकि वहां बुनियादी ढांचा कमजोर और स्थानीय सरकार की आपात सेवाएं सीमित हैं।
पहले किडनैपिंग फिर बेरहमी से हत्या
उत्तरी बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में शुक्रवार को हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पहले भाबेश चंद्र रॉय को उनके घर से किडनैप कर लिया गया। फिर उनकी हत्या कर दी गई। डेली स्टार ने पुलिस और पारिवारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। हमलावरों ने भबेश को बेहोशी की हालत में एक वैन में उसके घर पर छोड़ दिया और सभी फरार हो गए।
पत्नी ने बताया एक फोन आया और फिर
परिवार के लोग भावेश को आनन-फानन में पास के अस्पताल ले गए। गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाबेश रॉय की पत्नी शांतना के डेली स्टार को दिए गए बयान के अनुसार, उन्हें लगभग 4:30 बजे एक फोन आया, जिसके बारे में उनका मानना है कि हमलावरों ने घर पर उनकी मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए फोन किया था। इसके लगभग 30 मिनट बाद दो बाइक पर चार लोग आए और कथित तौर पर भाबेश को अगवा कर साथ ले गए।