कीव l रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. बढ़ती जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की सुरक्षा को लेकर भी लगातार अलर्ट बना हुआ है. हाल ही में रूस की तरफ से दावा किया गया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति देश छोड़कर पोलैंड चले गए हैं. हालांकि, यूक्रेन ने रूस द्वारा किए गए इस दावे को खारिज भी किया. अब खबर है कि यूके और यूएस की स्पेशल फोर्स हाई रिस्क के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति को देश से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं.
बनाया जा सीक्रेट प्लान
यूके स्पेशल फोर्स और एसएस कमांडो ने कहा कि वह जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky को देश से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि इससे पहले कई बार अमेरिका की तरफ से देश से बाहर निकालने को लेकर राष्ट्रपति को ऑफर दिया गया था, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार नहीं किया था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति को किया जा रहा टारगेट
Treacherous mission के तहत यूक्रेन के राष्ट्रपति को बाहर निकालने के लिए यूके और यूएस की सेना एक साथ आ आई है. ‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Russian Spetsnaz special forces यूक्रेन के राष्ट्रपति को निशाना बना रही है. राष्ट्रपति पर तीन पर हमले का प्रयास भी हो चुका है.
अमेरिका का ठुकराया था ऑफर
अमेरिकन फोर्स की तरफ से यूक्रेन के राष्ट्रपति को बाहर निकालने का पहले भी ऑफर दिया गया था, लेकिन राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें रूस के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार चाहिए. जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें रूस से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता और सैन्य मदद की जरूरत पडे़गी.
यूके और यूएस के सैनिक ले रहे हैं ट्रेनिंग
‘मिरर’ में छपी रिपोर्ट के आधार पर द सन की रिपोर्ट का हवाले देते हुए बताया गया है कि लगभग 70 यूके सैनिक और 150 यूएस सैनिक यूक्रेनी बलों के साथ बचाव अभियान के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं.