रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में एनआईए कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद रहे। नया रायपुर के सेक्टर 24 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण शाखा (NIA ऑफिस) स्थित है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। करीब दो बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के तुरंत बाद ही शाह ने एनआईए की नई इमारत का उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पोला त्यौहार की प्रदेशवासियों को बधाई दी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब दिल्ली वापस जाएंगे तो वह अपने साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट की गयी टुकनी में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की झलक देखते और लज़ीज़ छत्तीसगढ़िया व्यंजनों का स्वाद चखते जाएंगे। शनिवार को रायपुर पहुंचे अमित शाह को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास में पोला और तीज के अवसर पर आमंत्रित किया था। शाह इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए पर बघेल ने उनकी रवानगी के पहले उन्हें छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक रंगों से भरी टुकनी भेंट की। टुकनी में पोला के उपलक्ष्य पर नंदी, जाता, पोला, चुकिया, सुहाग की सामग्री के साथ साथ लज़ीज़ छत्तीसगढ़ी व्यंजन- चाकोली, ठेठरी, ख़ुर्मी, अईरसा और सलोनी शामिल थे।
रायपुर में एनआईए ऑफिस का उद्घाटन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज पोला का त्यौहार है, सभी को बधाई। नक्सलवाद हमें विरासत में मिला, जवान शहीद हुए, जनहानि हुई। आज नक्सलवाद पर बहुत हद तक लगाम है। छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां धन्यवाद की पात्र हैं। बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने में सफल होंगे। NIA कार्यालय खुलने से अपराधों के रोकथाम में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री को धन्यवाद देता हूं।