नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अपनी खोई सत्ता को फिर से वापसी कर रही भाजपा (BJP) राज्य में परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) शुरू कर रही है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में नक्सली भाजपा के लिए चुनौती बने हुए हैं, जहां भाजपा नेताओं की लगातार हत्या हो रही है. इसी के मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्री, अमित शाह (Amit Shah) दंतेवाड़ा से अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, जहां से वे अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे कि उनका मनोबल टूटा नहीं है. वे पहले से ज्यादा तैयार और सजग हैं. 1,728 किमी लंबी यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी. यात्रा का लक्ष्य कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने और केंद्र की जन कल्याण योजनाओं और नीतियों को उजागर करने के लिए चुनावी राज्य के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 87 को कवर करना है.
अब तक क्या हुआ ?
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, माओवादी-संबंधी हिंसा में वर्ष 2013 में घटी 1,136 घटनाओं में 70% की गिरावट आई है और अब यह घटकर 2022 में 531 हो गई है. इसी अवधि में लाल आतंक से होने वाली मौतों में भी 75% की कमी आई है. सफल अभियानों से प्रमुख नक्सली नेताओं को पकड़ लिया गया या उनका सफाया कर दिया गया. ‘ग्रीन हंट’ और ‘प्रहार’ जैसी कार्रवाइयों ने उनके ढांचे को कमजोर कर दिया है.
कैसे होगा परिवर्तन ?
बता दें कि 2014 में माओवादियों के घातक हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कसम खाई थी, उन्होंने कहा था ‘आतंकवाद और नक्सलवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाने का समय आ गया है.’ देखा जाय तो पिछले 9 वर्षों में, ठोस खुफिया जानकारी, अच्छी तरह से सुसज्जित केंद्रीय बलों और विशेष बुनियादी ढांचा योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से भारी फंडिंग के संयोजन ने माओवादी संगठनों पर लगाम लगाया है.
दंतेवाड़ा (Dantewada) से शुरू हो रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा 16 दिन में बस्तर (Bastar), दुर्ग (Durg) और रायपुर (Raipur) संभाग की 1728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. परिवर्तन रथ गांव, शहर और कस्बों से गुजरेगा. इस यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे.
परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में 15 सितंबर को जशपुर (Jashpur) से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करेंगे. दूसरे चरण के दौरान 12 दिन में 1261 किमी की दूरी तय की जाएगी. परिवर्तन यात्रा 14 जिलों के 39 विधानसभा से गुजरेगी. इस यात्रा में 39 आम सभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 28 सितंबर, 2023 को इस यात्रा का समापन करेंगे.