मुंबई l बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कोई मुकाबला नहीं है. एक्टर 79 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं और एक्टिंग को लेकर उनका जज्बा अलग ही लेवल का है. कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ ही बिग बी की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड रिलीज हो गई है. फिल्म की तारीफ तो बहुत लोगों से सुनने को मिली है मगर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी कुछ खास नहीं रहा है. पहले दिन फिल्म की कमाई ठंडी रही है.
पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की है. इस कलेक्शन को काफी कम माना जा सकता है. फिल्म के कलेक्शन से इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि ऑडियंस ने अमिताभ की इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है. वीकेंड को फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है मगर कितना इजाफा होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
तरण ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि- #Jhund ने शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म को शानदार वर्ड ऑफ माउथ मिला है. इसके मद्देनजर झुंड को दूसरे और तीसरे दिन कम कमाई की भरपाई करनी होगी. अमिताभ बच्चन का जोश फैंस के लिए हमेशा से आकर्षण रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड को फिल्म क्या गुल खिलाती है.
वीकेंड में करना होगा कमाल
झुंड को हर तरफ से चैलेंज मिल रहे हैं. साउथ की दो बड़ी फिल्में पहले से ही अपना भौकाल मचाए हुए हैं. इसके अलावा बॉलीवुड से आलिया की गंगुबाई काठियावाड़ी भी खूब कमाई कर रही है. हॉलीवुड फिल्म बैटमैन से भी अमिताभ की मूवी को खतरा है. एक साथ इतनी फिल्में रिलीज हुई हैं कि ऑडियंस अपने आप ही बंटती नजर आ रही है. इस लिहाज से बिग बी की झुंड सिनेमाघरों में कितनी झुंड एकट्ठा कर पाती है ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा.