ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के कुनाव चौक के पास 2 हाथी आपस में भिड़ने से एक की मौत हो गयी है. वहीँ मामले में वन विभाग जांच में जुट गया है. दरसल, ऋषिकेश के पास का इलाका पड़ता है यह क्षेत्र. इस इलाके में आजकल हाथी काफी दिख रहे हैं. दूसरी तरफ मेटिंग सीजन होने की वजह से भी हाथी आपस में कई बार लड़ पड़ते हैं. राजाजी नेशनल पार्क के अंदर कुनाव गांव पड़ता उसके पास ही कुनाव चौक का इलाका है वहां पर यह नर हाथी मृत मिला.
मामले में गौहरी रेंज के रेंजेर धीर सिंह ने बताया की संभवतः यह आपसी लड़ाई में इसकी मौत हुई है ऐसा जान पड़ता है प्रथम दृष्टया. रविवार को टीम आएगी पोस्ट मॉर्टम होगा तभी कुछ पता चलेगा. हाथी की उम्र लगभग 18 -19 वर्ष बताई जा रही है. धीर सिंह ने नेशनल फ्रंटियर से बात करते हुए बताया दो हाथियों की आपसी लड़ाई में इसकी मौत हुई है. प्रथम दृष्टया जो देखने से लगता है. आजकल हाथियों का मेटिंग सीजन भी होता है. ऐसे में कई बार भिड़ जाते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. उनका कहना था आजकल वन कर्मियों को भी सतर्क रहना पड़ता है हाथी पीछे भाग लेते हैं.
राजाजी नेशनल पार्क के इलाके में हाथियों का आजकल खासकर कुनाव क्षेत्र के आस पास हाथियों का आना जाना काफी लगा रहता है. झुण्ड के झुण्ड घूमते रहते हैं वन क्षेत्र में हाथी. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.