Monday, May 26, 2025
नेशनल फ्रंटियर, आवाज राष्ट्रहित की
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
No Result
View All Result
नेशनल फ्रंटियर
Home अपराध संसार

सीधी के व्यवसायी अनिल गुप्ता ने हेलीकॉप्टर खरीद किया विंध्य को गौरवांन्वित

हेलीकॉप्टर को सीधी स्थित एसआईटी कॉलेज के परिसर में बने हेलीपैड में उतरा। विशेष पूजन के बाद परिवार सहित किया नगर परिक्रमा, दैवीय स्थलों पर की पुष्पवर्षा।

Frontier Desk by Frontier Desk
05/03/20
in अपराध संसार
सीधी के व्यवसायी अनिल गुप्ता ने हेलीकॉप्टर खरीद किया विंध्य को गौरवांन्वित

हेलीकाप्टर के साथ व्यवसायी अनिल गुप्ता परिवार सहित।

Share on FacebookShare on WhatsappShare on Twitter

आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट l 


सीधी। विंध्य के प्रतिष्ठित व्यवसायी अनिल गुप्ता का हेलीकॉप्टर सीधी के एसआईटी कालेज के ग्राउंड स्थित हेलीपैड में उतरते ही समूचे विंध्य की जनता गौरवान्वित हुई। हेलीपैड पर ही हेलीकॉप्टर का वैदिक मंत्रों के साथ विधिवत पूजन किया गया। पूजन के पश्चात हेलीकॉप्टर ने नगर परिक्रमा कर दैवीय स्थलों के ऊपर पुष्पवर्षा की।

हेलीकाप्टर से नगर परिक्रमा के बाद वापस लौटते अनिल गुप्ता, पत्नी अंशु गुप्ता, बेटी इशिता व बेटा इशित।

सोमवार सुबह पौने ग्यारह का समय विंध्य के लिए गौरव का क्षण लेकर आय़ा। इस पल विंध्य क्षेत्र का अपना पहला हेलीकाप्टर बीरबल की भूमि पर उतरा। गौरतलब है कि सीधी के व्यवसायी अनिल गुप्ता ने कुछ समय पहले ही एक हेलीकाप्टर खरीदा था। हाईटेक सुविधाओं से लैस इस मॉडल के हेलीकाप्टर देश के कुछ विशेष चुनिंदा लोगों के पास है। हेलीकाप्टर के सीधी में उतरते ही स्थानीय जनता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। विंध्य में अभी किसी के पास हेलीकॉप्टर नहीं है। यही बात है कि यह स्थानीय जनता के लिए गौरव की पहचान बन रहा है।

विगत दो दिनों से सीधी में हेलीकाप्टर उतरने का समाचार सुर्खियों में रहा। नेशनल फ्रंटियर ने सीधी में हेलीकाप्टर आने की सूचना दी थी। स्थानीय जनता इस बात से फूले नहीं समा रही कि विंध्य के लाल ने वो काम कर दिखाया जो बड़े से बड़े धनकुबेर करने में कतराते हैं।

विशेष मुहूर्त में हेलीकाप्टर का पूजन।

सीधी में हेलीकॉप्टर विशेष शुभ मुहूर्त 10 बजकर 42 मिनट पर उतारा गया। इसके बाद शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रों के साथ पूजन किया गया। पूजन के पश्चात हेलीकाप्टर में व्यवसाय़ी अनिल गुप्ता परिवार सहित नगर परिक्रमा की। इस दौरान सीधी के सभी देवालयों में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गईं।

एसआईटी कालेज परिसर में रहेगा हेलीकाप्टर

हेलीकाप्टर को सीधी के एसआईटी कालेज परिसर में रखा गया है। यहां पर हेलीकाप्टर को उतारने के लिए विशेष हैलीपैड का निर्माण किया गया है। यह हेलीकाप्टर दो मार्च से पांच मार्च तक सीधी में रहेगा। हेलीकाप्टर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान हेलीकाप्टर विशेष पूजा के लिए तीर्थ स्थल काशी बाबा विश्वनाथ और उज्जैन के महाकाल जाएगा। इसके पश्चात पांच मार्च को हेलीकाप्टर पुनः गोदावत एविएशन, जयसिंहपुर कोलापुर हवाई क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएगा।

क्यों बेहतरीन है ये हेलीकाप्टर?

गोदावत एविएशन के आपरेशन मैनेजर और चीफ सिक्योरिटी आफिसर संजय पासवान ने नेशनल फ्रंटियर से विशेष बातचीत में बताया कि व्यवसायी अनिल गुप्ता द्वारा खऱीदा गया हेलीकॉप्टर विश्व के सबसे प्रतिष्ठित कंपनी यूरोकाप्टर एयरबस द्वारा विनिर्मित किया गया है। यह हेलीकाप्टर का माडल नंबर यूरोकाप्टर 120 कोलीब्री है। यह चार सीटर लाइट यूटीलिटी सीरीज के आधुनिकतम फीचर से लेस हेलीकाप्टर है। वर्तमान में इस माडल के काफी कम हेलीकाप्टर भारत में हैं। इस माडल के हेलीकाप्टर का उपयोग विश्व की जानीमानी हस्तियां करती है। विकिपीडिया के अनुसार इस हेलीकॉप्टर की कीमत वर्ष 2015 में लगभग 30 मिलियन यूएस डॉलर थी। पांच वर्ष बाद आज इसकी कीमत कितनी ज्यादा होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

वीटी-एसजीटी का लुत्फ उठाते शरद यादव।

भारत में भी है इसकी धूम

व्यवसायी अनिल गुप्ता द्वारा खरीदा गया यूरोकाप्टर ईसी 120 हेलीकाप्टर का रजिस्ट्रेशन वीटी-एसडीजी के नाम से हुआ है। भारत में कुछ ही समय में इस हेलीकाप्टर का उपयोग देश की कई जानमानी हस्तियों ने किया है।

वीटी-एसजीटी का लुत्फ उठाते फिल्म स्टार रवि किशन व सांसद डा. सत्यलाल जटिया।

कुछ समय पूर्व ही पुणे में इस हेलीकाप्टर में देश के जानेमाने राजनेता शरद यादव, फिल्म स्टार व सांसद रवि किशन, मध्यप्रदेश के राज्यसभा सांसद डा. सत्यनारायण जटिया ने इससे यात्रा की है।

गोदावत एविएशन में रहेगा हेलीकाप्टर

व्यवसायी अनिल गुप्ता द्वारा खऱीदा गया हेलीकाप्टर कुछ समय तक गोदावत एविएशन, जयसिंह नगर, कोल्हापुर के हवाई क्षेत्र में रहेगा। इसके पश्चात यह व्यवसायी अनिल गुप्ता द्वारा तय किए गए स्थान में रखा जाएगा। इस हेलीकाप्टर के परिसंचालन के लिए विदेश के एक विशेष पायलट को लाने की तैयारी की जा रही है।

सुरक्षा के मानको पर फिट है हेलीकाप्टर

नेशनल फ्रंटियर से विशेष बातचीत में व्यवसायी अनिल गुप्ता ने बताया कि काफी जांच परख के बाद उन्होंने इस माडल के हेलीकाप्टर का चयन किया है। हेलीकाप्टर के चयन से पूर्व उन्होंने कई विशेषज्ञों से राय ली। विशेषज्ञों की राय व रेटिंग में यूरोकाप्टर ईसी120 सबसे अच्छा व उपयुक्त रहा। जिसके पश्चात् इसका चयन किया गया। व्यवसायी अनिल गुप्ता ने बताया कि हेलीकाप्टर के चयन का मुख्य आधार सुरक्षा के मानक को देखना था। इस हेलीकाप्टर का निर्माण सबसे विश्वसनीय कंपनी एयरबस द्वारा किया जा रहा है। यह फ्रांस और आस्ट्रेलिया में संयुक्त रूप से एसेंबल किया जा रहा है।

पिता को बेटे पर हैं गर्व

व्यवसायी अनिल गुप्ता के पिता नारायण गुप्ता ने नेशनल फ्रंटियर के आनंद अकेला से विशेष बातचीत पर कहा कि आज उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उनके बेटे ने पूरे विंध्य में उनका व उनके परिवार का नाम रोशन कर दिया है। वहीं व्यवसायी अनिल गुप्ता की पत्नी अंशु गुप्ता पति के द्वारा खऱीदे गए इस हेलीकाप्टर पर अपनी खुशी का व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परिवार में हर्ष का माहौल है। अनिल गुप्ता के दोनों संतान इशिता और इशिता हेलीकाप्टर से यात्रा का लुत्फ उठाया। व्यवसायी अनिल गुप्ता के छोटे भाई अवनीश गुप्ता व अनुज गुप्ता तथा बहन शशिप्रभा ने हेलीकाप्टर पूजन के बाद बधाई दी।

नगर भ्रमण के बाद उतरता हेलीकाप्टर का वीडियो

सुबह से ही लगा रहा बधाईयों का तांता

व्यवसायी अनिल गुप्ता द्वारा हेलीकाप्टर लाये जाने की खबर सुनने के बाद उनके पास बधाइयों का तांता लगा रहा है। हेलीपैड पर जाकर बधाई देने वालों में जिले के प्रतिष्ठित व्यक्ति वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र मोहन गुप्ता, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी भोला प्रसाद गुप्ता, संविदाकार शंकर सिंह परिहार, समाजसेवी संजय भदौरिया, पूजा फर्नीचर के विश्वनाथ गुप्ता छोटू, एसआईटी कालेज के संचालक दीपक गुप्ता, कनक ज्वैलर्स के जवाहर लाल गुप्ता, रामशरण गुप्ता, गोपाल मिष्ठान के गोपाल गुप्ता, अनीता क्लाथ स्टोर के संतलाल गुप्ता, मंकू ड्रायफ्रूट मनीष गुप्ता, इंद्र कुमार सिंह मेजर, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य शत्रुधन तिवारी आदि प्रमुख थे। इसके अलावा सोशल मीडिया में गत दो दिनों से बधाई संदेश का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About

नेशनल फ्रंटियर

नेशनल फ्रंटियर, राष्ट्रहित की आवाज उठाने वाली प्रमुख वेबसाइट है।

Follow us

  • About us
  • Contact Us
  • Privacy policy
  • Sitemap

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.

  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.