आनंद अंकेला की रिपोर्ट
सीधी l कोरोना संकट के इस दौर में भी पशु तस्कर बेख़ौफ़ अंदाज में तस्करी का काम कर रहे है l उन्हें न तो लॉकडाउन की परवाह है और ना ही कानून की l बीती रात भी पशु तस्कर वाहन टाटा 1109 वाहन क्रमांक MP53 GA 3253 में अवैध रूप से मवेशी ( भैंस) लेकर मझौली की ओर से व्योहारी की ओर जा रहे थे l लेकिन मझौली पुलिस की मुस्तैदी से पशु तस्कर बच नहीं सके और तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए l मझौली पुलिस ने तस्करी कर ला रहे 19 पशुओं को बरामद करते हुए वाहन को भी जब्त कर लिया है।
प्रभारी शावेरा अंसारी को इस बात की सूचना देर रात मुखबिर के मध्याम से प्राप्त हुई l जिसके बाद पुलिस ने अपने सूझबूझ से वाहन में भरे मवेशियों सहित आरोपियों को चमराडोल नाका में धर दबोचा। पुलिस द्वारा चेक करने पर उक्त वाहन में छोटे-बड़े कुल 19 नग भैस जिसमें 17 नग पड़ा एवं 2 नग भैंस पाई गईं जिसकी कुल कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए है।
वाहन में क्रूरता पूर्वक पशु भरे हुए थे और वाहन चालक के पास वैध कागजात नहीं पाए गए जिस पर वाहन चालक नसीम खान पिता अब्दुल सलीम उम्र 32 वर्ष एवं हेल्पर मोहम्मद शोएब खान पिता मोहम्मद कयूम खान उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी दरवाजा बाहर, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 23 0002 का होना बताया गया। आरोपियों का कृत्य पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत एवं वर्तमान में पारित आदेश कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीधी मध्य प्रदेश के तहत भा द वि की धारा 188, 269, 270, 34 के तहत दंडनीय अपराध पाए जाने से मौके से गवाहों के समक्ष उक्त वाहन एवं कुल 19 नग भैंस मुताबिक जब्ती पत्रक के 12:30 बजे जप्त किया जाकर थाना लाया गया। मामले में अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर वाहन के लोकेशन के आधार पर नाकाबंदी में पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया गया और रात 12:00 बजे एक वाहन में 19 नग भैंस लोड परिवहन करते आरोपी चालक एवं हेल्पर को गिरफ्तार कर वाहन सहित थाना लाया गया है एवं विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है मामले में विवेचना जारी है।
शावेरा अंसारी
थाना प्रभारी