ऊंची चोटी पर बैठे भगवान शिव की महिमा से कौन रूबरू नहीं होना चाहता। हर किसी की इच्छा होती है कि एक बार तो उन्हें करीब से देख पाए। और ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है केदारनाथ धाम का, जिसके कपाट खुलने की घोषणा होते ही लोग प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। शायद आज महादेव के भक्तों के लिए खुशी का दिन, बता दें, लंबे समय के इंतजार के बाद आज महाशिवरात्रि ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में कपाट खुलने की घोषणा हुई।
आज से 62 दिन बाद यानी 10 मई दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे से भक्त विधिवत तरीके से केदारनाथ धाम में दर्शन कर पाएंगे। बता दें, रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम के कपाट वर्ष में 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं, ऐसे में 6 महीने का लिए जहां पूजा केदारनाथ में होती है, वहीं ठंड के महीनों में 6 महीने के लिए ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होती है। हर साल महाशिवरात्रि के दिन कपाट खुलने की तिथि बताई जाती है। वहीं बद्रीनाथ के कपाट 12 मई सुबह 6 बजे से विधिवत तरीके से खोले जाएंगे। चलिए आपको इस लेख के जरिए जरूरी जानकारी देते हैं।