भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे के पंचायत सहायकों की सैलरी 9 हजार से बढाकर 18 हजार करने की घोषणा की। शिवराज सिंह चौहान आज पंचायत सहायकों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा,” जो मैंने पंचायत सचिवों के लिए किया है, वो मैं रोजगार सहायकों के लिए करूंगा। अभी हमारे सभी रोजगार सहायकों का 9000 वेतन है, इसमें काम नहीं चलता है। थोड़ी देर भी हो गई लेकिन अभी तत्काल प्रभाव से 9000 से बढ़ाकर 18 हजार किया जाएगा।”
रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के बारे में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेंगी। अगर कोई गलती होती है तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कोई भयानक अपराध हो, तभी सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले गलती कोई भी करे रोजगार सहायक को हटा दिया जाता था लेकिन अब सबकुछ नियम के अनुसार होगा। प्रक्रिया के अनुसार ही एक्शन होगा, बिना भयानक अपराध के सेवा समाप्ति नहीं होगी।
सूबे में इस साल के आखिर में चुनाव हैं। इससे पहले CM शिवराज हर वर्ग को खुश करने की कवायद में जुटे हुए हैं। बीते दिनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी समेत कई ऐलान कर चुके हैं। सूबे में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का DA भी 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है। चुनाव से पहले शिवराज सरकार हर मोर्चे और वर्ग के लिए हितैषी बनने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।