भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कट्टर समर्थक और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद जाफर (Syed Zafar) ने आज पार्टी को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया।
राजधानी भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने सैय्यद जाफर समेत कांग्रेस के कई नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। जाफर के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. रामसखा वर्मा भी अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। छिंदवाड़ा के मूल निवासी जाफर को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का करीबी माना जाता था।
राज्य में इन दिनों लगातार कांग्रेस के नेता पार्टी का साथ छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसके पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रह चुके वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी कई पूर्व विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं।