आनन्द अकेला
सीधी। सीधी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसी ही एक प्रतिभा अंशिका गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और जिले का मान बढ़ाया है। अंशिका का चयन जूनियर स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अंशिका 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करेंगी। हाल ही में अंशिका के अच्छे प्रदर्शन पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सम्मानित किया है।
पिछले दिनों गुवाहाटी में खेलो इंडिया के तहत हुई 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता ने अंडर 17 महिला वर्ग में सीधी की अंशिका गुप्ता ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अंशिका फाइनल में प्वाइंट एक के मामूली अंतर से गोल्ड मेडल प्राप्त करने से चूक गईं। अंशिका की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भोपाल में एक समारोह में 75 हजार की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में सरकार की तरफ से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले अंशिका गुप्ता ने वर्ष 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में पांचवां स्थान प्राप्त किया था। कम उम्र में उनकी इस उपलब्धि पर केंद्र सरकार द्वारा खेल में प्रोत्साहन के लिए स्कालरशिप दी गई। अंशिका ने अभी हाल ही में एक फरवरी को त्रिवेंद्रम में आयोजित वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिया। ट्रायल में अंशिका के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनके सलेक्शन की उम्मीद है।
अंशिका के पिता विश्वनाथ गुप्ता ने नेशनल फ्रंटियर के साथ बातचीत में बताया कि दिल्ली में होने वाली 10 मीटर एयर राइफल राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में वो मध्यप्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करेंगी। इस प्रतियोगिता के 22 फरवरी को उनका चयन हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछली प्रतियोगिता में जिस तरह से अंशिका का प्रदर्शन रहा है वो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल हासिल करेंंगी।
कम उम्र में किया शानदार प्रदर्शन
अंशिका की उम्र अभी महज 15 वर्ष की है। कम उम्र में ही अंशिका ने कई प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ समय पहले ही भोपाल में सम्पन्न 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अंशिका ने एक गोल्ड समेत तीन ब्रोज़ मेडल हासिल किए थे।
पूरे परिवार को है अंशिका पर गर्व
अंशिका के पिता विश्वनाथ गुप्ता छोटू सीधी जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी करते हैं। उनकी बस स्टैंड के पास पूजा फर्नीचर की दुकान है। उनके पिता का कहना है कि अंशिका को पूरे परिवार का सपोर्ट है। उनकी इस उपलब्धि पर अंशिका की माता उर्मिला गुप्ता समेत दोनों बहनें वर्तिका और अवन्तिका गौरवान्वित है।
अंशिका के खेल को सबसे ज्यादा स्पोर्ट उनकी बड़ी बहन वर्तिका करती है। वर्तिका ने बताया कि अंशिका को स्कूल में एक खेल के चयन के लिए कहा गया। जिसमें उसने स्केटिंग और स्विमिंग का चयन किया। इस दौरान उसने एक दिन स्कूल में शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन किया। जिस पर कोच गणेश ने शूटिंग पर ध्यान देने को कहा। इस तरह से अंशिका का सफर निशानेबाजी में शुरू हुआ जो नित नए आयाम को छू रहा है।
स्कूल ने अंशिका की प्रतिभा को दिया मौका
अंशिका गुप्ता मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है। अंशिका गुप्ता मेधावी छात्रा होने के साथ ही अच्छी निशानेबाज है। निशानेबाजी में उनकी प्रतिभा को देखते हुए स्कूल प्रबंधन पूरी मदद कर रहा है। साथ ही अंशिका के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दे रहा है।