नई दिल्ली : एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। टीम ने 5 ओवर के अंदर 50 रन का स्कोर पार कर लिया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन उन्हें ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या से समर्थन नहीं मिला। ऐसे में टीम इंडिया 200 का स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज फ्लॉप रहे और अर्शदीप सिंह ने अहम मौके पर कैच छोड़ दिया। यही नहीं रोहित शर्मा ने जिस तरह से पिछले मैच में रविंद्र जडेजा का इस्तेमाल किया था, उसी तरह बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज का इस्तेमाल किया और उन्होंने टीम इंडिया के हार के मोड़ पर पहुंचा दिया।
आइए जानते हैं टीम इंडिया की हार के छह कारण
अर्शदीप सिंह का कैच टपकाना- पाकिस्तान को तीन ओवर में 34 रनों की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने 18वां ओवर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को दिया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 8 रन दिए। हालांकि, उन्होंने 3 वाइड किए। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ अली ने स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश की और गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में चली गई। शॉर्ट खर्ड मैन पर खड़े अर्शदीप सिंह ने आसान कैच छोड़ दिया। वह तब 0 रन पर थे। आखिरी ओवर में अर्शदीप की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए।
रविंद्र जडेजा की खली कमी- टीम इंडिया को ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की कमी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में खली। ग्रुप स्टेज के मैच में उन्हें पाकिस्तानी स्पिनरों का सामना करने के लिए ऊपर भेजा गया था। उन्होंने यह काम बखूबी किया था। उनकी अनुपस्थिति में बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत खेले पर वह कुछ खास नहीं कर पाए। गेंदबाजी में भी टीम को छठे विकल्प की कमी खली। हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए।
पांड्या का न चलना- पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया था। रविवार का दिन उनके लिए अच्छा नहीं रहा। वह बल्लेबाजी करते हुए डक पर आउट हो गए। इसके बाद गेंदबाजी में भी उनकी काफी कुटाई हुई। उन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिया। लीग स्टेज के मैच में उन्होंने तीन विकेट लिया था और 17 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली थी। छक्के से टीम को जीत दिलाई थी।
भारतीय गेंदबाजों ने दिए अतिरिक्त रन – टीम इंडिया पर गेंदबाजों का अतिरिक्त रन देना भी भारी पड़ा। टीम ने 6 वाइड और 2 लेग बाइ के रन दिए। बिश्नोई ने भले ही 18वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिए, लेकिन उन्होंने 3 वाइड गेंद की। 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 2 वाइड गेंद की। महत्वपूर्ण समय पर 5 वाइड गेंद काफी मायने रखती है।
ऋषभ पंत ने विकेट फेंका- रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में दिनेश कार्तिक को बैठाकर ऋषभ पंत को बौतर विकेटकीपर खेलने का मौका दिया गया। इसका कारण पाकिस्तानी स्पिनरों के सामने बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी। पंत इस मौके का फायदा उठाने में विफल रहे। उन्होंने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए। शादाब खान की गेंद को रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में आउट हो गए।
जडेजा की तरह मोहम्मद नवाज का इस्तेमाल – बाबर आजम ने रोहित शर्मा की तरह स्पिनरों को काउंटर करने के लिए मोहम्मद नवाज को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। इसका उन्हें फायदा मिला। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 20 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। बाबर ने मैच के बाद कहा भी कि नवाज को दो लेग स्पिनर्स की वजह से ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था।