रायपुर: शराब घोटाले के मामले में ईडी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर कार्रवाई की। ईडी की टीम को भूपेश बघेल के यहां से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। इसके अलावा 33 लाख रुपये कैश मिलने की बात सामने आई है। भूपेश बघेल ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनके घर से ईडी की टीम को 33 लाख रुपये मिले हैं। भूपेश बघेल राजनीति में सक्रिय हैं जबकि परिवार के अन्य सदस्यों का राजनीति से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भूपेश बघेल के परिवार की इनकम कहां से होती है।
खेती है इनकम का सबसे बड़ा सोर्स
भूपेश बघेल दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। भूपेश बघेल पाटन विधानसभा के कुरूदडीह गांव के रहने वाले हैं। यहां उनकी खेती की जमीन है। भूपेश बघेल के पास करीब 140 एकड़ जमीन है। इस जमीन में भूपेश बघेल खेती करते हैं। भूपेश बघेल अक्सर अपने सोशल मीडिया में अपने गांव और खेतों की फोटो डालते रहते हैं। भूपेश बघेल की इनकम का सबसे बड़ा सोर्स खेती है। खेती के माध्यम से भूपेश बघेल हर सीजन में लाखों-करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं।
पिछड़ा वर्ग से आने वाले भूपेश बघेल मूल रूप से किसान हैं। वे एक संपन्न किसान परिवार से आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भूपेश बघेल जब छोटे थे तभी अपने पिता नंदकुमार बघेल के साथ खेती बाड़ी संभालने लगे थे। खेती किसानी पर भूपेश बघेल की अच्छी पकड़ थी। राजनीति के अलावा भूपेश बघेल की रूचि खेती-किसानी में रहती है।
बेटे का भी है व्यापार
भूपेश बघेल की तीन बेटियां और एक बेटे हैं। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े हैं। वह लग्जरी अपार्टमेंट बनाते हैं और बेचते हैं। उनके अपार्टमेंट विक्टर पुरम के नाम से जाने जाते हैं। चैतन्य बघेल की पत्नी भी बैंक में काम कर चुकी हैं। हालांकि कहा जाता है कि शादी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। चैतन्य बघेल करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं भूपेश
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। 2024 में राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते समय भूपेश बघेल ने अपना हलफनामा दिया था। इस दौरान भूपेश बघेल ने बताया था कि उनके पास चल-अचल संपत्ति 34 करोड़ 39 लाख रुपये के करीब है। भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी करोड़ों की मालकिन हैं। भूपेश बघेल ने बताया था कि उनके पास 1,30,56,420 रुपये बैंक खाते में हैं। वहीं, पत्नी के पास 2,79,62,656 रुपये बैंक में जमा हैं।