नई दिल्ली. आज के समय में लोगों की जरूरतें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में उन जरूरतों को पूरा करने के लिए हर किसी को तुरंत लोन चाहिए. आए दिन हमारे पास फोन और ईमेल पर आसान और सस्ते पर्सनल लोन की जानकारियां आती रहती हैं. कई बार तो आपके बैंक की तरफ से ही ऐसे ई-मेल या एसएमएस भेजे जाते हैं. पर्सनल लोन आपातकालीन स्थिति में तुरंत अतिरिक्त पैसा जुटाने का एक अच्छा विकल्प है.
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप हैं जो सस्ता लोन देने का वादा करते हैं और लोग बड़ी संख्या में इनसे कर्ज लेते भी हैं. इनमें से कुछ ऐप सही होते हैं तो कुछ गलत जो लोगों को लोन देने के नाम पर फ्रॉड का शिकार बनाते हैं. बीते कुछ दिनों से लूटने वाले ऐप की कई घटनाएं सामने आई है. बहुत से लोग इनका शिकार हो चुके हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां बताएंगे कि लोन देने वाले असली ऐप की पहचान कैसे करें और ऐसे नकली ऐप से कैसे बचा जाए.
इस तरह से करें पड़ताल
सबसे पहले यह ऐप डाउनलोड करने से पहले यह जांच करें कि यह कौन से बैंक से जुड़े हैं. इसके साथ नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी कौन सी है. गूगल पॉलिसी के मुताबिक किसी भी लोन ऐप के साथ अनिवार्य तौर पर कोई न कोई एनबीएफसी जरूर जुड़ा होना चाहिए. यदि ऐप से कोई बैंक नहीं जुड़ा हुआ है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.
पता करें ऐप के कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड
ऐप से लोन लेने से पहले यह पता करना चाहिए कि इसको कौन सी कंपनी चला रही है. किस कंपनी ने इसको तैयार किया है इसके साथ ही कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड भी चेक करना चाहिए. कंपनी की वेबसाइट, कांटेक्ट डिटेल, ऑफिस के पते की जांच करनी चाहिए. इसका ऑफिस भारत में है या नहीं और कहां पर है.
ऐप की रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ें
बता दें कि लोन ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू को जरूर पढ़ना चाहिए. ऐप स्टोर पर आपको इसके संबंध में सारी डिटेल मिल जाएगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया है कि एंड्रायड यूजर पर चलने वाले अलग-अलग ऐप स्टोर पर करीब 600 अवैध लोन ऐप चल रहे हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
एक बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए की फर्जी ऐप यूजर से कई तरह की जानकारी मांगते हैं. इससे पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा भी बढ़ जाता है. जबकि अच्छा ऐप ज्यादा जानकारी नहीं मांगते हैं, क्योंकि जो उसको जरूरी जानकारी ही चाहिए जैसे मोबाइल, बैंक खाता, जन्मतिथि और नाम आदि. आप इस तरह के बातों को ध्यान में रखकर फर्जी ऐप से बच सकते हैं.