नई दिल्ली: स्मार्टफोन आजकल हमारी दिनचर्या का हिस्सा हो गए हैं। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम केवल कॉल या मैसेज करने के लिए नहीं करते हैं, बल्कि इनका इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट और बैंकिग के लिए भी करते हैं। स्मार्टफोन में हमारी कई निजी जानकारियां होती हैं, जिनमें डॉक्यूमेंट्स, फोटो, ऐप्स, सोशल मीडिया डिटेल्स, लोकेशन आदि की जानकारियां शामिल हैं। अगर, ये जानकारियां किसी के हाथ लग जाए तो आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है।
स्मार्टफोन में मौजूद कई ऐसे ऐप्स होते हैं, जिन्हें हम यूज करने के लिए कुछ परमिशन दे देते हैं। ऐप को फोन से डिलीट करने के बाद भी वो ऐप्स आपके निजी जानकारियां कलेक्ट करते रहते हैं। ऐसे में आपको तुरंत अपने फोन में जाकर उन ऐप्स को चेक करना चाहिए। इन्हें चेक करना बेहद आसान है और आप नीचे दिए गए स्टेप्स से उन्हें चेक कर सकते हैं और परमिशन को डिलीट भी कर सकते हैं।
इस तरह करें चेक
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां आपको गूगल सर्विसेज (Google Services) का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर टैप करें और Manage Your Google Account सेक्शन में जाएं।
- इसके बाद आपको Data & Privacy पर टैप करना होगा।
- इस पेज में नीचे की तरफ आपको Web & App Activity का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यहां आपको जिन ऐप्स और सर्विसेज को आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस होगा उनकी लिस्ट दिखाई देगी।
- जिन ऐप्स को आप अपने फोन से डिलीट कर चुके हैं वो ऐप्स भी ग्रे कलर में दिखाई देंगे।
- आप उन ऐप्स को एक-एक करके सेलेक्ट करें और सभी एक्टिविटी को डिलीट कर दें।
- इसके बाद वो ऐप्स आपकी निजी जानकारियां कलेक्ट नहीं करेंगे।
अगर, आपने सिर्फ ऐप को डिलीट कर दिया और एक्टिविटी को डिलीट नहीं किया तो आपका निजी डेटा का एक्सेस ऐप डेवलपर्स के पास रहेगा। इस तरह से ऐप डेवलपर्स आपके डेटा की जानकारी का इस्तेमाल करते रहेंगे।