आनंद अकेला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
रीवा। कोरोना लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों के संचालन के बंद होने से विंध्य के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विंध्य के लोगों की समस्याओं को देखते हुए जबलपुर मंडल से कुछ स्पेशल ट्रेनों के संचालन को अनुमति मिल गई है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन विंध्य के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर हैं। पश्चिम मध्य रेलवे बहुत शनिवार से चार प्रमुख ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति भी प्राप्त हो गई है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे की चार स्पेशल ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने चलाने के आदेश पश्चिम मध्य रेलवे को दिए हैं। जिसके बाद ट्रेनों का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दो दिनों के भीतर ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। जिन ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है, वे सभी इंटरसिटी हैं। इनमें जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी, रेवांचल एक्सप्रेस, रीवा-जबलपुर इंटरसिटी और इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस शामिल है। इन ट्रेनों का टाइमटेबल बना लिया गया है।
कोरोना संक्रमण के बाद से बंद रेवांचल स्पेशल शनिवार से दोबारा चलने लगेगी। यह रात 10 बजे हबीबगंज स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह रीवा पहुंचेगी। बीच के सभी स्टेशनों पर रूकेगी। रेलवे ने मदन महल से सिंगरौली और मदन महल से रीवा के बीच भी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें अगले आदेश तक स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी। बता दें कि भोपाल से रीवा के बीच ट्रेन सेवा की मांग लाॅकडाउन के बाद से उठने लगी थी। रेलवे ने इस रेल मार्ग पर यात्रियों का अधिक दबाव को देखते हुए ट्रेन सेवा बहाल करने की अनुमति दी है। भोपाल से इंदौर के बीच भी ट्रेन सेवा इसी को ध्यान में रखते हुए बहाल की है।