राजगढ़ : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया है. यहां एक पति ने पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या करवा दी ताकि उसकी बीमा पॉलिसी की राशि से वह अपने ऊपर चढ़े कर्ज को उतार सके. हैरानी की बात यह है कि पत्नी की हत्या से पहले खुद पति ने ही पत्नी का 35 लाख रुपए का बीमा करवाया था.
राजगढ़ जिले के एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद के मुताबिक, बीती 26 जुलाई की रात करीब 9 बजे का यह मामला है. जिले के भोपाल रोड स्थित माना जोड़ गांव के पास महिला पूजा मीणा (27) की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह बाइक पर अपने पति बद्रीप्रसाद मीणा (31) के साथ बैठकर जा रही थी. पति ने पुलिस को बताया कि उसने चार लोगों से कर्ज ले रखा था, जो उस पर लगातार रुपए वापस करने का दबाव बना रहे थे.
पति ने पुलिस को अपनी कहानी में बताया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ नेशनल हाइवे से गुजर रहा था, तो इसी दौरान उन चार लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान पत्नी बीच-बचाव करने लगी तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस ने महिला के पति के बयान के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और तफ्तीश शुरू कर दी थी.
ऐसे खुला राज
पुलिस को दिए बयान में मृतका के पति ने घटना की रात की जो कहानी बताई थी, उसमें कहा था कि पत्नी को सामने से गोली मारी गई जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की महिला को पीछे से गोली मारी गई थी. यहीं से पुलिस का शक गहरा गया. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों की कॉल डिटेल्स निकलवाई, तो पाया गया कि घटना के समय इनमें से कोई भी घटनास्थल या मौजूद नहीं था.
इसके बाद जब पुलिस ने मृतका के पति की कॉल डिटेल निकलवाई तो मालूम हुआ कि एक नंबर पर पति की पिछले कुछ दिनों में लगातार बात हुई है और वह नंबर घटना वाली रात घटनास्थल पर मौजूद भी था. इसके बाद पुलिस ने पति से पूछताछ की तो शुरुआत में उसने गुमराह किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि मृतका के पति ने जुर्म कबूल लिया. आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर करीब 50 लाख रुपये का कर्ज हो गया था. उसने इस कर्ज को उतारने के लिए पहले पत्नी का 35 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा करवाया और फिर इंटरनेट पर वीडियो देखकर पत्नी की हत्या का प्लान बनाया.
बाइक खराब होने का बहाना
इसके लिए आरोपी ने तीन बदमाशों को 5 लाख रुपये में पत्नी की हत्या की सुपारी दी. 1 लाख रुपए एडवांस दिए और कहा कि बीमे की राशि से बाकी रकम देगा. हत्या वाली रात पति ने सड़क पर बाइक खराब होने का बहाना बनाया और पत्नी को सड़क किनारे बैठने का बोलकर बाइक सही करने का नाटक करने लगा. इसी दौरान सुपारी लेने वाले आरोपियों ने पीछे से महिला को गोली मार दी और फरार हो गए.