नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरवार को पार्टी के सभी विधायकों को 11 बजे तलब किया है। यह समन आज केजरीवाल के द्वारा बुलाई गई पॉलिटिकल अफेयर्स की मीटिंग के बाद दिया गया है। वहीं 26 अगस्त को दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया गया है। इस घटनाक्रम के बाद दिल्ली में सियासी अटकलें लगना शुरू हो गई हैं।
आपको बता दें कि विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में आगे की रणनीती पर चर्चा हो सकती है, क्योंकि सिसोदिया के बाद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर यह आरोप लगाए हैं कि उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी के विधायकों को 20-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है।
सिसोदिया को मिला था सीएम पद का ऑफर
आपको बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI जांच की निगरानी में हैं। कुछ दिन पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। इन सबके बीच सिसोदिया और केजरीवाल ने दावा किया है कि जिस तरह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार को गिराया गया है, उसी तरह भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि भाजपा ने उन्हें यह ऑफर दिया था कि अगर वो आम आदमी पार्टी को तोड़ दें तो वो उन्हें दिल्ली का सीएम बनाएंगे। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें कहा था कि अगर वो आप छोड़ दें तो उनके खिलाफ चल रहे सभी मामले वापस ले लिए जाएंगे।