विशाखापट्टनम: : भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने से फिलहाल चूक गए हैं। अश्विन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 500वें विकेट से सिर्फ एक विकेट दूर थे लेकिन दूसरी पारी में वो सिर्फ तीन विकेट ले सके, चौथा विकेट लेने में सफल होते तो 500 विकेट पूरे हो जाते। लेकिन बाकी के भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 292 रन पर समेट दिया और अश्विन 499 विकेट पर अटक गए। अब उन्हें राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच का इंतजार करना होगा।
विशाखापट्टनम में भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 72 रन देकर 3 विकेट चटकाए। अब उनके टेस्ट करियर में 499 विकेट हो गए हैं। वो 1 टेस्ट विकेट लेते ही 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले भारतीय क्रिकेट में ये कमाल सिर्फ पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) ने किया था।
इसके अलावा एक विकेट लेते ही अश्विन दुनिया में 500 टेस्ट विकेट पूरे करन वाले नौवें गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के तीसरे सबसे सफल ऑफ स्पिनर भी बनेंगे। ऑफ स्पिनर्स में शीर्ष पर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीथऱन (800 विकेट) हैं जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन ल्योन (517 विकेट) हैं।
विश्व क्रिकेट में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज
- मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका)- 800 विकेट
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 695 विकेट
- अनिल कुंबले (भारत)- 619 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 604 विकेट
- ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 563 विकेट
- कॉर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)- 519 विकेट
- नाथन ल्योन (ऑस्ट्रेलिया)- 517 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने 2011 में अपना टेस्ट करियर शुरू किया था और पिछले 13 सालों में वो 499 टेस्ट विकेट पूरे करने के साथ-साथ 156 वनडे विकेट और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी ले चुके हैं।