ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला स्थित धर्मराज मंदिर में हजारों की संख्या में निशुल्क कंबल जैकेट् निर्धन असहाय एवं संत महात्माओं संस्कृत के छात्र-छात्राओं को निशुल्क बांटे गए
मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला स्थित धर्मराज मंदिर में हजारों की संख्या में निशुल्क कंबल जैकेट् निर्धन असहाय एवं संत महात्माओं संस्कृत के छात्र-छात्राओं को निशुल्क बांटे गए. लक्ष्मण झूला स्थित प्राचीन धर्मराज मंदिर के महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज की अध्यक्षता में निशुल्क कंबल जैकेट वितरण निर्धन असहाय एवं संत महात्माओं संस्कृत के छात्र छात्राओं को वितरण किए गए.
इस अवसर पर हजारों की संख्या में आज मंदिर परिसर के हॉल में महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज महंत मनोज प्रपन्नाचार्य तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवी शास्त्री के द्वारा सभी को निशुल्क कंबल जैकेट् वितरण कराऐ गए. इस अवसर पर धर्मराज मंदिर के महामंडलेश्वर विष्णु दास जी महाराज ने कहा आज लक्ष्मण झूला के आसपास तपोवन ,मुनी की रेती ,ब्रह्मपुरी, शीशम झाड़ी, माया कुंड, ऋषिकेश के आसपास वाली झुग्गी झोपड़ीयो मैं रह रहे लोगों को कंबल जैकेट वितरण कराए गए.
इस अवसर पर महामंडलेश्वर विष्णु दास जी महाराज ने कहा की मन शुद्ध होने पर बरसती है कृपा. हर किसी को सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सकता इसके लिए मनुष्य को अपने मन कर्म और वाणी को शुद्ध करना होता है जिस मनुष्य ने इन तीनों को पूरी तरह शुद्ध कर लिया वही मनुष्य सेवा भाव समर्पण भावना रख सकता है.रवि शास्त्री ने कहा कि सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से हमें जन जागरण कर युवाओं को आगे लाकर हमारे आसपास के क्षेत्र में रह रहे गरीब निर्धन असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए हमें इस कोरोना महामारी के समय उनका साहरा बनकर उनकी तन से मन से धन से हर संभव मदद करनी चाहिए साथ ही मार्गदर्शन भी करना चाहिए. ऐसे धार्मिक आयोजनों से हम समाज में बढ़ रही युवाओं मैं नशाखोरी आदतों को भी दूर कर सकते हैं और उनको समाज के साथ उन्हें खड़ा कर उन्हें समाजसेवी एवं अपने ही भाइयों की मदद करने की प्रेरणा भी दे सकते हैं.
इस अवसर पर महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज ,महंत मनोज प्रपन्नाचार्य तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ,आदेश तोमर ,सखी दासी भानु मित्र सुनील नौटियाल आशीष जुयाल, राम प्रसाद सेमवाल, कमल डिमरी ,मुकेश बहुगुणा आदि लोग उपस्थित रहे.