रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की टीम ने आतंकी संगठन अलकायदा के एक ऐसे मॉड्यूल को बर्स्ट किया है, जो भारत में खिलाफत घोषित करने और गंभीर आतंकी साजिश को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहा था. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि अलकायदा के इस मॉड्यूल के अधिकांश किरदार झारखंड के रहने वाले हैं.
बड़ी साजिश का खुलासा
देश में खिलाफत घोषित करने के साथ-साथ गंभीर आतंकी साजिश रचने को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, भारत सरकार की केंद्रीय एजेंसियां और झारखंड सहित कई राज्यों की पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में झारखंड एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के आठ संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. वहीं, राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे छह संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया, जिसमें अधिकांश झारखंड के रहने वाले हैं. गिरफ्तार संदिग्धों में रांची के एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ इश्तियाक अहमद को मास्टरमाइंड के तौर पर चिन्हित किया गया है.
दिल्ली में हुई गिरफ्तारी के बाद खुलासा
सुरक्षा एजेंसियां से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था, जिसका कनेक्सन झारखंड से था. आतंकी से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि झारखंड में अलकायदा का एक बड़ा मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के जांच में आए तथ्यों के आधार पर बुधवार की देर रात और गुरुवार को एटीएस के साथ संयुक्त टीम ने दबिश दी, जिसमें सबसे पहले झारखंड के हजारीबाग से एटीएस की टीम ने फैजान अहमद को गिरफ्तार किया. फैजान को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश कर तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर उसे दिल्ली ले जाया गया.
घर से हुई डॉ इश्तियाक की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर रांची के बरियातू जोड़ा तालाब के अल हसन रेसीडेंसी में एटीएस की टीम ने दबिश दी. एटीएस की टीम ने अल हसन अपार्टमेंट के एक फ्लैट से डॉ इश्तियाक को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच की गई. जांच में कई संदिग्ध चीजें मिलने के बाद एटीएस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद डॉक्टर से ही पूछताछ कर यूपी, राजस्थान समेत अन्य शहरों में गतिविधि की जानकारी जुटायी गई. इसी जानकारी के आधार पर देश के अलग-अलग हिस्सों में रेड मारा गया.
लोहरदगा में मिला हथियार, चार संदिग्धों की तलाश जारी
गुरुवार को एटीएस की टीम ने लोहरदगा में कुडू के हेंजला कौवाखाप गांव में छापेमारी की. एटीएस की टीम यहां अलताफ उर्फ इल्ताफ की तलाश में पहुंची थी. लेकिन वह घर पर नहीं मिला. छापेमारी के क्रम में उसके घर से दो हथियार और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए. वहीं, रांची के चान्हों इलाके में एटीएस की टीम ने एक साथ कई जगहों पर दबिश दी. एटीएस ने चान्हों के बलसोकरा के मो मोदब्बीर पिता स्व मो नुमान, मो रिजवान पिता मो परवेज मास्टर, चटवल के मुफ़्ती रहमतुल्लाह मजहिरी पिता मो खलील और पिपराटोली के मतिउर रहमान पिता इब्राहिम अंसारी को हिरासत में लिया है. टीम ने एक साथ चान्हों के बलसोकरा, चटवल, पिपराटोली के अलावा पकरियो गांव के एनामुल अंसारी पिता असरूद्दीन अंसारी, शहबाज अंसारी पिता जेयारत अंसारी तथा शहबाज अंसारी पिता खलील अंसारी के घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मो मोदब्बिर, मो रिजवान, मुफ़्ती व मतीउर रहमान को उनके घर से तथा मुफ्ती रहमतुल्लाह को एटीएस ने उनके मदरसा से हिरासत में ले लिया गया. वहीं, पकरियो में छापेमारी में एनामुल अंसारी और शहबाज घर में नहीं मिले। परिजनों की ओर से बताया गया कि जेयारत अंसारी का बेटा शहबाज परीक्षा लिखने दिल्ली गया हुआ है, जबकि शहबाज और एनामुल अंसारी तबलीग जमात में गये हुए हैं.
इश्तियाक राजस्थान के भिवंडी में करवा रहा था ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक,डॉ इश्तियाक अहमद अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के इस मॉडयूल को लीड कर रहा था.उसने राजस्थान के भिवंड़ी में भी छह संदिग्धों को ट्रेनिंग के लिए भेजा था. इन सभी की गिरफ्तारी भी राजस्थान पुलिस ने की है.मौके से पुलिस ने एके 47 राइफल, प्वाइंट 38 बोर की रिवाल्वर और छह जिंदा कारतूस , .32 बोर की 30 जिंदा कारतूस, एके 47 की 30 कारतूस, डमी इंसास, एयर राइफल, आयरन एल्बो पाइप, हैंड ग्रेनेड समेत अन्य चीजें जब्त की हैं.राजस्थान के अलावे ओड़िसा के कटम और यूपी के अलीगढ़ में भी दिल्ली पुलिस की सूचना पर दबिश दी गई थी.