भोपाल: मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के साथ ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी ने बीजेपी संगठन महामंत्री के नाम पर उनसे रुपयों की मांग की थी. क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्रा ने ‘आजतक’ से बात करते हुए बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के कार्यालय की ओर से शिकायत दी गयी थी कि एक युवक खुद को बीजेपी संगठन महामंत्री का निजी सचिव बताकर रुपयों की मांग कर रहा है.
मंत्री रावत के मुताबिक उनके नंबर पर एक अंजान शख्स ने कॉल किया और खुद को भाजपा संगठन महामंत्री का निजी सचिव बताकर कहा कि वो विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुछ लोगों की टीम बनाकर भेज रहा है, जो आपका पूरा प्रचार और चुनावी प्रबंधन देखेगी. इसके एवज में शख्स ने 5 लाख रुपये की मांग भी की. कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि ‘युवक ने मंत्री रामनिवास रावत को कई बार कॉल लगाया और रुपयों की मांग करता रहा लेकिन उसके फर्ज़ीवाड़े की पोल तब खुल गई जब उसने भाजपा संगठन महामंत्री का नाम डी. संतोष बताया, जबकि उनका नाम बी.एल.संतोष है.
बस यहीं से रामनिवास रावत को शक हुआ. उस वक्त उन्होंने उसे टाल दिया. इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई, तो पता चला कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ओर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है. इसके बाद मंत्री ने पुलिस में शिकायत की. कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के निर्देश पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने बीएनएस की धारा 319 (2) और आईटी एक्ट की धारा 66 (C) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. मामले की जाँंच करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी युवक को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.