काशीपुर :सावधान! हर फोन करने वाला आपका शुभचिंतक नहीं हो सकता है। रांग नंबर से आने वाला फोन साइबर ठगों का भी हो सकता है। ऐसे में थोड़ा सतर्क रहकर अपने खून-पसीने की कमाई को बचाया जा सकता है।
हो सकता है साइबर ठग आपके इर्द-गिर्द का ही हो। तभी तो उसको आपके हर गतिविधि का पता है कि आपके घर में क्या हो रहा है। अबकी बार साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए हल्द्वानी जेल में बंद आरोपित के भाई को फोन कर 10 हजार रुपये का चूना लगा दिया।
भाई किसी अपराध में हल्द्वानी जेल में बंद
काशीपुर के मुख्य बाजार में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह को दिए तहरीर में बताया कि उनका भाई किसी अपराध में हल्द्वानी जेल में बंद है। उनके पास बुधवार को एक फोन काल आया। काल करने वाले ने कहा मैं हल्द्वानी जेल से डाक्टर बोल रहा हूं, आपका भाई जो जेल में बंद है, वह बाथरूम में गिर गया है। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। तत्काल उसे रक्त की आवश्यकता है।
जल्द दस हजार रुपये गूगल पे कर दो। यह सुनते ही वह घबरा गये और तुरंत दस हजार रुपये गूगल पे कर दिया। इसके बाद आरोपित ने दोबारा काल कर कहा कि कुछ और पैसे भेजो। तब कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ। इसके बाद काशीपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हल्द्वानी जेल में फोन किया तो पता चला कि उसका भाई ठीक है। इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।
साइबर ठग को कैसे पता चला कि पीड़ित का भाई जेल में है?
अब सवाल उठता है कि साइबर ठगों को कैसे पता चला कि पीड़ित का भाई हल्द्वानी जेल में बंद है। कहीं वह आसपास का तो नहीं है। यह तो जांच का विषय है। जांच के बाद ही इस मामले का पता चल सकेगा। अभी तक साइबर ठगी को अंजाम देने वाले राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल, मध्य-प्रदेश एवं दिल्ली आदि प्रदेशों से फोन करते थे। अब तक काशीपुर सर्कल में 80 से अधिक लोग साइबर ठगों के शिकार हो चुके हैं।
हो चुकी है ठगी
- 2 फरवरी 2022 को कुंडेश्वरी ढकिया-1 निवासी जगदीश लाल से क्यूआर कोड द्वारा 92 हजार रुपये की ठगी।
- 3 मार्च 2022 को टांडा धनौरी निवासी भगवान सिंह की बेटी को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी।
- 23 मार्च 2022 को कचनालगाजी निवासी सिमरन कौर से क्यूआर कोड से 27 हजार रुपये की ठगी।
- 27 मई 2022 को हेमपुर निवासी फूलमती के एलआइसी खाते से 70 हजार रुपये का धोखाधड़ी।
- 2 जून 2022 को प्रकाश रेजिडेंसी निवासी नितिन से क्यूआर कोड द्वारा 1 लाख 80 हजार का ठगी।
- 12 जुलाई 2022 को आवास विकास निवासी मनीधीर से ब्लैकमेलिंग करके लाखों रुपये की डिमांड करना।
- 22 जुलाई 2022 को काशीपुर निवासी अंजू सनवाल को आनलाइन साइट द्वारा एक लाख 45 हजार रुपये की ठगी।
- 1 नवंबर 2022 को लक्ष्मीपुर निवासी विमलजीत सैनी से क्यूआर द्वारा 50 हजार रुपये की ठगी।
- 14 दिसंबर 2022 को काशीपुर निवासी दीपक सिंह से क्यूआर कोड द्वारा एक लाख 92 हजार रुपये की ठगी।
- 22 दिसंबर 2022 को रामनगर रोड निवासी मणी मल्होत्रा से क्यूआर कोड द्वारा एक लाख 50 हजार की ठगी।