- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के साथ धूम धाम से मनाई गई होली
- गरीबों-वंचितों के लिए मदद करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
नोएडा। औरा आरिनी फाउंडेशन द्वारा नोएडा में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को रंग गुलाल लगाकर होली किट और उपहार वितरित किए गए।
औरा आरिनी फाउंडेशन द्वारा नोएडा सेक्टर 45 स्थित अग्गापुर स्लम एरिया के बच्चों के साथ खुशियों की होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की निदेशक सोनिका सिंह ने बताया कि समाज में आज भी एक ऐसा वर्ग है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण हमारे पारंपरिक त्योहार नहीं मना पाता।
इस तरह के लोगों की मदद के लिए औरा आरिनी फाउंडेशन हमेशा आगे रहता है। निदेशक सोनिका सिंह ने बताया कि नोएडा में औरा आरिनी फाउंडेशन द्वारा स्लम एरिया में कई वर्षों से बच्चों के लिए निशुल्क पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। ये बच्चे अब फाउंडेशन के परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। इन बच्चों की खुशियों के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। जिसमें बच्चों को होली किट वितरित की गई।

निदेशक सोनिका सिंह ने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम में उन महिलाओं को सम्मानित भी किया है जो न केवल अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं बल्कि समाज में गरीबों-वंचितों के लिए भी अपना समय दे रही हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट रेनु मिश्रा, एडवोकेट ऋचा कुमारी, शालिनी सिंह, संध्या सिंह समाजसेवी आकाश राजा, आशीष, मयंक, देवेंद्र सिंह, सतेंद्र मिश्रा मौजूद रहे।
इन्होंने दिया सहयोग
बच्चों को होली किट वितरित करने के लिए हरिद्वार से आचार्य नरेश बहुखंडी, सहरसा से पीयूष प्रसाद, दिल्ली से आरती सिंह, डॉ शिवी, गरिमा, मोहिनी, मनिंदर, रितिका, नेहा, आलोक, ब्रजेश, यमिता, जीनल, ऊषा, रीतू, दीपक पंडित, सुरभि पंडित, कमलेश बहुखंडी, राहुल कंडवाल, मुकेश काला, प्रमोद ढौंढियाल, ऋतुराज बहुखंडी, नागेंद्र लखेड़ा, राकेश सुयाल सहित कई अन्य लोगों ने सहयोग दिया। फाउंडेशन की तरफ से सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।