नोएडा: औरा आरिनी फाउंडेशन ने 4 अप्रैल, 2025 को नोएडा के सेक्टर, 45 स्थित अग्गापुर की झुग्गियों में वित्तीय साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। औरा आरिनी फाउंडेशन ने कहा कि मौजूदा वक्त में गरीब परिवारों के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता काफी बढ़ गई है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि गरीब परिवार अपने और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर आर्थिक निर्णय लें। अपने द्वारा कमाए गए धन का अपने भविष्य और अपने बच्चों की बेहतरी के लिहाज से प्रबंधन करें, बचत करें और गरीबों के लिए चलाई जा रही सरकारी बजत और निवेश योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को इन विषयों पर दी गई विशेष जानकारी-
कमाई (Income): यह समझाया गया कि नियमित आय के स्रोत क्या हो सकते हैं और आय को कैसे सुरक्षित रखा जाए।
खर्च (Spend): अपनी जरूरतों और इच्छाओं के बीच संतुलन बनाकर खर्च करने की आदत पर जोर दिया गया।
बचत (Save): बचत के महत्व को समझाया गया और बताया गया कि कैसे थोड़ी-थोड़ी राशि नियमित रूप से बचाकर भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है।
निवेश (Invest): सही समय पर सही जगह निवेश करने के लाभ बताए गए, ताकि धन से धन उत्पन्न हो सके।
कर्मचारी/श्रमिक (Worker): मेहनतकश व्यक्तियों के लिए यह जानकारी दी गई कि वे अपने सीमित संसाधनों से भी वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
इस पुरे सत्र को श्रीमती शिखा जी ने बहुत ही सरल और प्रभावशाली तरीके से संचालित किया। उन्होंने उदाहरणों और छोटे-छोटे अभ्यासों के माध्यम से लोगों को वित्तीय मामलों के विषय में जागरूक किया।
औरा आरिनी फाउंडेशन परिवार की तरफ से श्रीमती शिखा जी बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने अपने ज्ञान और प्रयास से समुदाय को एक नई दिशा देने का कार्य किया। आगे भी हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। इस मुहिम से जुड़ने और सहयोग करने के लिए हमसे संपर्क करें।