- बेसहारों को भयानक ठंड से राहत देने की मुहिम
- गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए साथ आने की अपील
नई दिल्ली। ‘औरा आरिनी फाउंडेशन’ की टीम ने पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को राहत देने का काम किया। ‘औरा आरिनी फाउंडेशन’ की टीम ने रात में घूम-घूमकर अनेक गरीबों-वंचितों को कंबल, मोजे, टोपियां, दस्ताने इत्यादि वितरित किए। इस मुहिम में एडवोकेट रेनू मिश्रा, एडवोकेट सत्येंद्र मिश्रा सहित कई अन्य लोगों ने सहयोग किया।
दिल्ली और एनसीआर इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तेजी से गिरते पारे से सबसे ज्यादा प्रभावित फुटपाथ पर सोने वाले गरीब और बेसहारा लोग हो रहे हैं। ठंड से बचाव की व्यवस्था न होने के कारण लोगों की असमय मौत हो रही है। इस तरह के प्रभावित लोगों की मदद में ‘औरा आरिनी फाउंडेशन’ बेहद अहम भूमिका निभा रही है।
संस्था के सदस्य देर रात क्षेत्र में घूमकर जिन लोगों के पास ठंड से बचाव की राहत सामग्री नहीं उनकी मदद करते हैं। संस्था की यह मदद कई लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
गरीबों और बेसहारा लोगों को इस भयानक ठंड से बचाने की मुहिम को लेकर ‘औरा आरिनी फाउंडेशन’ की डायरेक्टर सोनिका सिंह ने इस तरह काम के लिए सरकार के साथ-साथ समाज से भी आगे आने की अपील की। बताया कि, हमारी संस्था लोगों के सहयोग से हमेशा इस तरह की मुहिम चलाती रही है। हम आगे भी इसी तरह मानवता की सेवा में लगे रहेंगे।